trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02194988
Home >>नैनीताल

नैनीताल के गर्जिया माता मंदिर में अग्निकांड, कई दुकानें जलकर राख, आसमान छू रही थी आग की लपटे

Nainital news​: नैनीताल के रामनगर स्थित गर्जिया माता मंदिर परिसर में भीषण आग लगने की खबर समाने आ रही है. जानकारी के अनुसार आग में मंदिर के आस पास की कई दुकानें जलकर राख हो गई है.

Advertisement
Nainital news​
Nainital news​
Zee Media Bureau|Updated: Apr 08, 2024, 04:40 PM IST
Share

Garjiya Mata mandir: नैनीताल के रामनगर स्थित गर्जिया माता मंदिर परिसर में भीषण आग लगने की खबर समाने आ रही है. जानकारी के अनुसार आग में मंदिर के आस पास की कई दुकानें जलकर राख हो गई है. मंदिर परिसर में आग लगने से भक्तों में अफरा तफरी का महौल बना हुआ है. मंदिर में मौजूद लोगों ने आग लगने की खबर दमकल विभाग को दी, विभाग को सूचना मिलने ही मौके पर दमकल विभाग की गाड़िया पहुंची और आग पर  काबू पाया गया है. फिलहाल इस अग्निकांड में कोई भी जानमाल की बड़ी हानी की खबर नहीं है, वर्तमान में स्तिथि नियंत्रण में बताई जा रही है. मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम और पुलिस मामले की जांच कर रही है. लेकिन अभी तक आग लगने के कारण साफ नहीं हुआ है. 

वीडियो देखें- Nainital News: नैनीताल के गर्जिया माता मंदिर में भीषड़ आग, भक्तों में मची अफरा तफरी देखें वीडियो
 

 

Read More
{}{}