trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02840770
Home >>नैनीताल

Ramnagar News: इंस्टा पर दोस्ती...फिर प्यार चढ़ा परवान, 12वीं पास युवक पर आया कैनेडियन युवती का दिल, सुबकुछ छोड़ हुई फुर्र

Ramnagar News: कनाडा में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही युवती एक 12वीं पास युवक के प्यार में उत्तराखंड आ गई. अब दोनों विवाह के बंधन में बंध गए हैं. इस लव स्टोरी के चर्चे सोशल मीडिया पर हो रही है. पढ़िए पूरी डिटेल...

Advertisement
Ramnagar News
Ramnagar News
Pooja Singh|Updated: Jul 15, 2025, 11:49 AM IST
Share

Ramnagar News, सतीश कुमार: रामनगर के एक युवक की लव स्टोरी इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. यहां एक युवक के प्यार में कनाडा में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही युवती पड़ गई और सबकुछ छोड़कर उत्तराखंड आ गई. दरअसल, कनाडा की इस युवती की दोस्ती इंस्टाग्राम पर रामनगर के युवक से हो गई. धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई. फिर सरहदों को पार करते हुए उत्तराखंड आ गई.

कनाडा से उत्तराखंड पहुंची युवती
यह घटना 11 जुलाई की है. जानकारी के मुताबिक, तीन साल पहले इस युवती की दोस्ती मालधनचौड़ के युवक से हुई थी. धीरे-धीरे उनकी दोस्ती हुई, फिर प्यार परवान चढ़ा. इसके बाद युवती अपने परिजनों की परमिशन लेकर कनाडा से भारत पहुंची. सबसे पहले वह हैदराबाद, तेलंगाना में अपने चाचा के घर रुकी, फिर हैदराबाद से फ्लाइट के जरिए दिल्ली आई. इसके बाद देहरादून और फिर रामनगर पहुंच गई.

परिजनों ने दर्ज करवाई गुमशुदगी रिपोर्ट
रामनगर के मालधन पटरानी के युवक से मिलने के बाद दोनों अपने गांव चले गए. जानकारी के मुताबिक, इन दिनों युवक हरिद्वार-रुड़की क्षेत्र में नौकरी की तैयारी कर रहा है. उधर, अचानक युवती के गायब होने पर हैदराबाद में रह रहे उसके चाचा ने कनाडा में उसके माता-पिता को इसकी जानकारी दी. फिर 11 जुलाई को परिजनों ने हैदराबाद में युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. 

दोनों ने आपसी सहमति से की शादी
जब पुलिस ने युवती की लोकेशन ट्रैक की तो वह नैनीताल के रामनगर में पाई गई. फिर युवती के माता-पिता, चाचा और अन्य परिजन रामनगर कोतवाली पहुंचे. इसके बाद सभी ने उसे बहुत समझाने की कोशिश की, लेकिन युवती ने लौटने से इनकार कर दिया. मजबूरन परिजनों को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा. फिलहाल, युवती और युवक ने आपसी सहमति से शादी कर ली है. 

यह भी पढ़ें: अब नहीं करूंगी शादी... चीख पुकार का तांडव देख गूंजी दुल्हन की आवाज, कई पहुंचे अस्पताल

Read More
{}{}