trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02795336
Home >>नैनीताल

नीम करोली बाबा के कैंची धाम मेले में उमड़ेगा भक्तों का सैलाब, हल्द्वानी से काठगोदाम तक बना ट्रैफिक रूट प्लान

Kainchi Dham Mela: नीम करोली बाबा के कैंची धाम में हर साल 15 जून को भव्‍य मेले का आयोजन किया जाता है. इस बार भी भव्‍य मेले की तैयारी शुरू हो गई है. इससे पहले ट्रैफ‍िक प्‍लान तैयार कर लिया गया है. 

Advertisement
Kainchi Dham Mela
Kainchi Dham Mela
Zee Media Bureau|Updated: Jun 10, 2025, 11:03 PM IST
Share

Kainchi Dham Mela 15 june: विश्व प्रसिद्ध बाबा नीम करोली बाबा के कैंची धाम में हर साल 15 जून को बड़े मेले का आयोजन होता है. इसमें लाखों की संख्या में पूरे देश से श्रद्धालु पहुंचते हैं. ऐसे में हल्द्वानी से कैंची धाम तक यातायात व्यवस्था और श्रद्धालुओं के लिए ट्रैफिक जाम प्रशासन के लिए सबसे बड़ी चुनौती है. इन्हीं व्यवस्थाओं को देखते हुए जिला प्रशासन ने इस बार कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं. 

15 जून को लगेगा भव्‍य मेला
इनमें कैंची धाम दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं को काठगोदाम और हल्द्वानी रोडवेज स्टेशन से सटल सेवा के माध्यम से भेजा जाएगा. इसके अलावा दो पहिया वाहन भी 15 जून को कैंची धाम तक नहीं जा पाएंगे. हल्द्वानी सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देश पर 100 वाहनों का इंतजाम कर प्रशासन शटल सेवा चलाएगा. इसमें सभी लोग शटल सेवा के माध्यम से जाएंगे ताकि जाम की स्थिति से बचा जा सके. इसके अलावा अन्य व्यवस्थाएं भी प्रशासन द्वारा की जा रही है. 

6 ट्रेनों से काठगोदाम पहुंचेंगे भक्‍त 
साथ ही रेल प्रशासन से भी बातचीत की गई है. रेलवे के माध्यम से भी देश और दुनिया से श्रद्धालु कैंची धाम के दर्शन के लिए आते हैं. इसलिए उसी दिन सभी 6 ट्रेनों में आने वाले यात्रियों के लिए काठगोदाम रेलवे स्टेशन से सटल सेवा चलाई जाएगी. गौरतलब है की हर साल कैंची धाम में लाखों पर्यटक पहुंचते हैं. 

15 जून को मनाया जाता है स्‍थापना दिवस  
बता दें कि नीम करोली बाबा का आश्रम उत्तराखंड के कैंची धाम में है. मान्यता है कि कैंची धाम एक ऐसी जगह है जहां कोई भी मुराद लेकर जाए तो वह खाली हाथ नहीं लौटता. कैंची धाम आश्रम की स्थापना 15 जून 1964 को हुई थी. स्‍थापना दिवस पर कैंची धाम में 15 जून को बड़े मेले का आयोजन किया जाता है. इस साल 15 जून 2025 को नीम करोली बाबा के कैंची धाम आश्रम का 61वां स्थापना दिवस मनाया जाएगा. 

यह भी पढ़ें : जानें कहां हैं कैंची धाम के अलावा नीम करौली बाबा के 3 और धाम! बाबा की चमत्कारी लीलाओं के गवाह

यह भी पढ़ें :  कैंची धाम में ठहरने की टेंशन को करें बाय, एकदम पास में ही मिलेगा 150-200 रुपये में शानदार स्टे

Read More
{}{}