trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02738485
Home >>नैनीताल

12 साल की मासूम के दरिंदे की गिरफ्तारी के बाद भी गुस्से में नैनीताल, उत्तराखंड के DGP ने की ये अपील

Nainital Rape Case: नैनीताल में 12 साल की मासूम बच्ची से रेप की घटना पर लोग सड़कों पर उतर आए हैं. गिरफ्तार किये गए आरोपी उस्मान को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, लेकिन लोगों का गुस्सा शांत नहीं हो रहा वो आरोपी के घर पर बुलडोजर एक्शन की मांग कर रहे हैं. 

Advertisement
12 साल की मासूम के दरिंदे की गिरफ्तारी के बाद भी गुस्से में नैनीताल, उत्तराखंड के DGP ने की ये अपील
Zee Media Bureau|Updated: May 02, 2025, 09:29 PM IST
Share

Nainital/ Vinod Kandpal: नैनीताल में 12 साल की नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी मोहम्मद उस्मान की गिरफ्तारी के बाद भी स्थानीय लोगों को गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुस्साए और आक्रोशित लोग आरोपी उस्मान के घर पर बुलडोजर कार्रवाई की मांग को लेकर सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं. 

गुरुवार को आरोपी उस्मान को गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने पोक्स कोर्ट में पेश किया. जहां से उस्मान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. कोर्ट में पेशी के दौरान आरोपी को वकीलों ने पीटने की कोशिश की, लेकिन भारी सुरक्षा की वजह से उस तक पहुंच नहीं पाए. इस दौरान वकीलों ने कहा कि इस तरह के गंदी मानसिकता वाले लोगों की पैरवी नहीं की जानी चाहिए... वकीलों ने इस तरह के आरोपियों के लिए फांसी की सजा की मांग की है.

उत्तराखंड DGP की पर्यटकों से अपील
नैनीताल में नाबालिग लड़की के साथ हुए दुष्कर्म के मामले पर उत्तराखंड के DGP दीपम सेठ ने कहा, "नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. नैनीताल में कानून-व्यवस्था पूरी तरह नियंत्रण में है. संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. कानून का उल्लंघन करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. मैं नैनीताल आने वाले पर्यटकों से अपील करता हूं कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें.

कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मजिस्ट्रेट तैनात 
नाबालिग से दुषकर्म के मामले को लेकर स्थानीय निवासियों के आक्रोश को देखते हुए प्रशासन सतर्क हो गया है. डीएम नैनीताल ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के मजिस्ट्रेट तैनात किया है. डीएम ने ADM नैनीताल प्रशासन, ADM वित्त, SDM नैनीताल को कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी दी है. 

 

नैनीताल में व्यापारियों ने रखा बंद
नैनीताल में धर्म विशेष के वृद्ध (मोहम्मद उस्मान) द्वारा 12 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के बाद उपजे विरोध के समर्थन में व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान पूरी तरह बंद रखे. युवाओं के साथ शहर के लोग भी इस शर्मनाक घटना के विरोध में अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए सड़कों पर उतरे. 

बुधवार रात से हंगामा जारी 
बुधवार रात मल्लीताल कोतवाली में दुष्कर्म का मामला दर्ज कराए जाने के बाद हंगामा हो गया था. पुलिस आरोपी को पकड़कर ले आई थी. नाबालिग को मैडिकल के लिए बी.डी.पाण्डे अस्पताल भेजा गया लेकिन देर रात तक कोतवाली के सामने हंगामा चलता रहा. हिंदूवादी संगठन के बन्द के कॉल के बाद नैनीताल के लगभग सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बन्द रहे. 

हिंदूवादी संगठनों ने मल्लीताल से तल्लीताल होते हुए आयुक्त कार्यालय तक कूच किया. यहां आरोपी के खिलाफ आयुक्त दीपक रावत को एक ज्ञापन देकर सख्त से सख्त कार्यवाही करने की मांग की गई. जुलूस में बड़ी संख्या में जुड़े लोगों ने नारेबाजी की और न्याय की मांग की.

नैनीताल एसएसपी का बयान 
SSP नैनीताल ने कहा कि आरोपी को कोर्ट में पेशी के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. नैनीताल में नियम कानून व्यवस्था फिलहाल नियंत्रण में है, SSP के मुताबिक नैनीताल का माहौल ख़राब नहीं होने दिया जायेगा.

उत्तराखंड नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Uttarakhand News in Hindi और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तराखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के śलिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}