trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02827816
Home >>नैनीताल

गौला का पानी बढ़ने से खतरे की जद में अंतरराष्‍ट्रीय स्‍टेडियम, 36 करोड़ रुपये की लागत से बदलेगी सूरत

Haldwani News: डीएम नैनीतला ने गौलापार अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम को बचाने के लिए कराए जा रहे बाढ़ सुरक्षा कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया. मानसून सीजन में स्टेडियम को बचाने के निर्देश दिए गए हैं. 

Advertisement
International Cricket Stadium
International Cricket Stadium
Zee Media Bureau|Updated: Jul 05, 2025, 06:09 PM IST
Share

Haldwani News: हल्द्वानी में गौलापार स्टेडियम को बचाने की कवायद जारी है. फ‍िलहाल 36 करोड़ की लागत से पहले फेज में बाढ़ सुरक्षा कार्य कराए जा रहे हैं, क्या इस मानसून सीजन में स्टेडियम को बचाया जाएगा? यह स्टेडियम बारिश की भेंट चढ़ जाएगा? इसको लेकर डीएम नैनीताल ने गौलापार अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का स्थलीय निरीक्षण किया है. 

डीएम ने गौलापार अंतरराष्‍ट्रीय स्‍टेडियम का निरीक्षण किया
गौलापार अंतरराष्‍ट्रीय स्टेडियम को बचाने के लिए जो बाढ़ सुरक्षा कार्य कराए जा रहे हैं, उसकी डेड लाइन जनवरी 2027 तय की गई है. गौला नदी पर बाढ़ सुरक्षा कार्य पहले फेज में करीब 40 फीसदी पूरा हो चुका है. डीएम नैनीताल वंदना ने कहा कि स्टेडियम को बचाने के लिए सेफ्टी वर्क किया जाना प्राथमिकता पर है और फिलहाल ध्यान इस बात पर है कि इस मानसून चल रहे बाढ़ सुरक्षा कार्यों को किसी भी प्रकार का कोई डैमेज ना हो.

गौलापार अंतरराष्‍ट्रीय स्‍टेडियम को बचाने की कवायद 
गौलापार अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम को बचाने के लिए कराए जा रहे बाढ़ सुरक्षा कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करने के बाद डीएम नैनीताल ने कहा कि सिंचाई विभाग को निर्देशित किया गया है कि बारिश के दौरान सुरक्षा कार्यों को किसी भी प्रकार का कोई डैमेज ना हो जिससे ओरिजिनल एस्टीमेट पर किसी भी तरीके का कोई फर्क पड़े. साथ ही मशीन और मैनपॉवर बढ़ाने के लिए भी निर्देशित किया गया है ताकि बाढ़ सुरक्षा कार्यों को फटाफट पूरा कराया जा सके. 

बाढ़ सुरक्षा कार्यों में तेजी लाने के निर्देश 
फिलहाल उत्तराखंड में मानसून दस्तक दे चुका है. राज्य के कई हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात हैं. मौसम को देखते हुए डीएम ने उन इलाकों में बाढ़ सुरक्षा कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए है जहां-जहां बारिश नुकसान पहुंचा सकती है, इन इलाकों में से हल्द्वानी स्टेडियम भी एक है जो पिछले मानसून में भू कटाव की जद में आ गया था. 

यह भी पढ़ें : बेहिसाब उड़ा.. उड़ते-उड़ते थाईलैंड से उत्तराखंड पहुंच गया, इस बेहद खूबसूरत विदेशी पक्षी को भा गया हमारा भारत!

यह भी पढ़ें : Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में आज जमकर बरसेंगे मेघ, नैनीताल, बागेश्वर समेत इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

Read More
{}{}