Neem karoli Baba Devotees: नैनीताल स्थित नीम करोली बाबा के कैंची धाम आश्रम के स्थापना दिवस की तैयारियां जोरों पर की जा रही हैं. 15 जून को लगने वाले मेले को लेकर ट्रैफिक प्लान भी तैयार कर लिया गया है. कैंची धाम आश्रम में नीम करोली बाबा के भक्तों का आना शुरू हो गया है. कैंची धाम वाले बाबा की ख्याति देश दुनियाभर में हैं. नीम करोली बाबा से आस्था रखने वालों में प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिका पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा जैसी सख्शियतें शामिल हैं. नीम करोली बाबा के चमत्कार के किस्से भी फेमस हैं.
एप्पल के संस्थापक स्टीव जॉब्स को प्रसाद स्वरूप सेब दिया
नीम करोली वाले बाबा के चमत्कार के कई किस्से फेमस हैं. कहा जाता है कि ऐप्पल के संस्थापक स्टीव जॉब्स कैंचीधाम आए थे. नीम करोली बाबा ने स्टीव जॉब्स को प्रसाद स्वरूप अपना खाया हुआ सेब उनको दिया तो उसी को उन्होंने ऐप्पल का लोगो बना लिया. यह पूरी दुनिया इस लोगो की दीवानी है. कुल मिलाकर नीम करोली बाबा ने ही स्टीव जॉब्स को ऐप्पल के लोगो का आइडिया दिया था. स्टीव जॉब्स 1973 में कैंची धाम आए थे.
फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग बाबा के भक्त
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग साल 2007 में कैंची धाम आए थे. यहां बाबा नीम करोली के दर्शन के बाद वह सफलता की नई ऊंचाइयों को छुआ. इसके बाद पीएम मोदी 2015 में अमेरिका दौरे पर गए थे. तो वहां पर मार्क इलियट जुकरबर्ग ने उसने मुलाकात की थी. मार्क जुकरबर्ग ने पीएम मोदी से कैंची धाम मंदिर के बारे में पूछा. कैंची धाम के बारे में उनके गुरु ने उन्हें जाने की सलाह दी थी.
जूलिया राबर्ट भी बाबा की भक्त
हॉलीवुड की अभिनेत्री जूलिया रॉबर्ट भी नीम करोली बाबा की अनन्य भक्त हैं. एक साक्षात्कार में जूलिया राबर्ट ने कहा था कि वह नीब करौरी बाबा की तस्वीर से इतना प्रभावित हुई थीं कि उन्होंने हिन्दू धर्म अपनाने का फैसला कर लिया. इसके बाद वह अपनी फिल्म ‘ईट, प्रे, लव’ की शूटिंग के लिए भारत आईं और हिंदू धर्म अपना लिया था. जूलिया भारत में ही बसने की इच्छा भी जाहिर कर चुकी हैं.
यह भी पढ़ें : नीम करौली कैंची धाम जा रहे हैं कार से? पहले से जान लें पार्किंग की ये जरूरी बातें, नहीं होगी कोई टेंशन
यह भी पढ़ें : Kainchi Dham Malpua Prasad: नीम करौली बाबा को क्यों चढ़ता है सिर्फ मालपुआ, इस प्रसाद के लिए भी करना पड़ता है तप