trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02837797
Home >>नैनीताल

Rampur News: दलित युवक की हत्या के मामले में दो आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, एक अपराधी हुआ लंगड़ा

Rampur Murder: पुलिस ने दलित युवक की हत्या के मामले फरार चल रहे दो आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है.  इस दौरान एक आरोपी के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया.

Advertisement
rampur news
rampur news
Preeti Chauhan|Updated: Jul 13, 2025, 07:14 AM IST
Share

Rampur News: रामपुर जिले के बिलासपुर थाना क्षेत्र में ड्यूटी पर जा रहे एक दलित युवक सूरज कुमार की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पहले ही तीन आरोपी जेल भेजे जा चुके हैं.  कुल पांच अभियुक्तों में अब सभी पुलिस गिरफ्त में हैं. आरोपियों के कब्जे से एक तमंचा, एक कारतूस का खाली खोखा और चार जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.

वांछित आरोपी उत्तराखंड की ओर से बिलासपुर की तरफ आ रहे हैं. पुलिस ने गोताखोरी नवीन रेस्टोरेंट के पास चेकिंग शुरू की. वहां संदिग्ध अवस्था में खड़े दो युवकों पर जब टॉर्च डाली गई तो एक ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी.  पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में की गई जवाबी फायरिंग में आरोपी शाकिर के दाहिने पैर में गोली लगी, जिसके बाद वह गिर पड़ा और पकड़ा गया. वहीं दूसरा आरोपी विशाल ने मौके पर ही आत्मसमर्पण कर दिया.

दलित युवक पर हमला किया था
दरअसल भैसिया ज्वालापुर गांव के 19 वर्षीय सूरज कुमार, जो कि एक दलित युवक था, अपने साथी के साथ ड्यूटी पर गदरपुर (उत्तराखंड) जा रहा था. रास्ते में हाईवे के पास एक ढाबे के सामने आधा दर्जन लोगों ने उस पर धारदार हथियारों से जानलेवा हमला किया था. घायल सूरज को सीएचसी, फिर जिला अस्पताल और अंततः रुद्रपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां शुक्रवार रात 8 बजे उसकी मौत हो गई.  6 सेकंड का वीडियो वायरल होने के बाद सूरज के भाई रंजीत सिंह ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की थी, जिसके बाद पुलिस ने 3 नामजद और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया. इससे पहले जो आरोपी गिरफ्तार हुए थे उनके नाम है, इमरान, रिजवान और नितिन.

Read More
{}{}