trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02823361
Home >>नैनीताल

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें परीक्षा शुल्क से लेकर अप्लाई करने की लास्ट डेट

Uttarakhand Board Exam 2026 Schedule: उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए कार्यक्रम घोषित  हो गए हैं. हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. जानिए कब है लास्ट डेट...

Advertisement
Uttarakhand Board Exam 2026 (AI Photo)
Uttarakhand Board Exam 2026 (AI Photo)
Preeti Chauhan|Updated: Jul 02, 2025, 09:47 AM IST
Share

सतीश कुमार/रामनगर: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए परीक्षा शुल्क और आवेदन जमा करने की तारीखें घोषित कर दी हैं. परिषद के सचिव विनोद कुमार सिमल्टी ने जानकारी दी कि आज 2 जुलाई से बोर्ड परीक्षार्थी फॉर्म भर सकते हैं. संस्थागत परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा आवेदन अग्रसारित करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2025 है, जबकि व्यक्तिगत (प्राइवेट) परीक्षार्थियों के लिए अंतिम तिथि 14 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है.

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा के फॉर्म भरने की तिथि घोषित
परिषद के सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी ने  बताया कि जो परीक्षार्थी वर्ष 2025 की प्रथम सुधार परीक्षा में भाग ले रहे हैं उनसे अभी परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाएगा, सुधार परीक्षा का परिणाम घोषित होने के बाद ऐसे छात्रों को आवेदन करने के लिए अलग से मौका दिया जाएगा.

जानें कैसा रहेगा परीक्षा शुल्क

हाईस्कूल परीक्षा शुल्क
संस्थागत परीक्षार्थी: ₹200
व्यक्तिगत परीक्षार्थी: ₹600
अंकपत्र शुल्क: ₹10 प्रति परीक्षार्थी
अग्रसारण शुल्क: ₹10 प्रति परीक्षार्थी
केवल एक विषय देने पर:150 रुपये
विलंब शुल्क: ₹150 प्रति परीक्षार्थी
आवेदन की अंतिम तिथि: 31 जुलाई 2025

विलंब शुल्क के साथ अंतिम तिथि: 24 अगस्त 2025
इंटरमीडिएट परीक्षा शुल्क
संस्थागत परीक्षार्थी: ₹350
व्यक्तिगत परीक्षार्थी: ₹700
अंकपत्र शुल्क: ₹10 प्रति परीक्षार्थी
अग्रसारण शुल्क: ₹10 प्रति परीक्षार्थी
केवल एक विषय देने पर: ₹150
प्रवर्जन प्रमाणपत्र शुल्क: ₹50
विलंब शुल्क: ₹150 प्रति परीक्षार्थी

आवेदन की अंतिम तिथि
हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2025 है. विलंब शुल्क के साथ अंतिम तिथि 24 अगस्त 2025 तय की गई है. 

परिषद सचिव ने सभी विद्यालयों और छात्रों से समय पर आवेदन सुनिश्चित करने की अपील की है ताकि विलंब शुल्क से बचा जा सके. आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से निर्धारित समयसीमा के भीतर पूरी करनी होगी.

Read More
{}{}