Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड के कई हिस्सों में बारिश का सिलसिला शुरू हो चुका है.आने वाले दिनों में बारिश की गतिविधियों और बढ़ेंगी. देहरादून समेत उत्तराखंड के ज्यादातर क्षेत्रों में बादल छाए हुए हैं और रुक-रुककर बारिश हो रही है जिससे तापमान सामान्य से कम है. मौसम विभाग के अनुसार अगले दो से तीन दिनों में मानसून उत्तराखंड में दस्तक दे सकता है. बागेश्वर,रुद्रप्रयाग और नैनीताल में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है. अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. देहरादून, टिहरी में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ तीव्र बौछारें और तेज हवाएं चल सकती हैं.
आज कैसा रहेगा उत्तराखंड का मौसम
आज पर्वतीय क्षेत्र में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है, जबकि अन्य जिलों में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज नैनीताल और बागेश्वर में भारी बारिश का अलर्ट है..देहरादून में आज भी आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं. इसके साथ ही हल्की बौछारें भी पड़ने की संभावना है.वहीं चारधाम में भी हल्की बारिश के एक से दो दौर होने का अनुमान है. इसके साथ ही अगले दो से तीन दिन में उत्तराखंड में मॉनसून के दस्तक देने की भी संभावना है. झमाझम बारिश के साथ जल्दी उत्तराखंड में मॉनसून का प्रभाव दिख सकता है.
हल्की से मध्यम बारिश का क्रम
उत्तराखंड के ज्यादातर क्षेत्रों में इन दिनों बादल मंडरा रहे हैं और हल्की से मध्यम बारिश का क्रम भी बना हुआ है। रुक-रुक कर हो रही बारिश से तापमान सामान्य से कम हो गया है जिससे गर्मी से भी कुछ हद तक राहत मिली है. पर्वतीय इलाकों में भी बादल मंडरा रहे हैं और बौछारों का क्रम बना हुआ है जिसके चलते तापमान सामान्य से नीचे बना हुआ है. बारिश होने से भीषण गर्मी से राहत मिली है, लेकिन मैदानी क्षेत्रों में फिलहाल उमस बरकरार है.
कल कैसा था देहरादून का मौमस
बुधवार को देहरादून में सुबह से धूप खिली रही और उमसभरी गर्मी रही. दोपहर के बाद बादल छा गए और देर शाम बौछारों के दो से तीन दौर हुए. मूसलाधार बारिश होने से भीषण गर्मी से राहत मिली. बात करें तापमान की तो बुधवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 32.2 और न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस रहा. नई टिहरी का अधिकतम तापमान 25.8 और न्यूनतम तापमान 17.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.