trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02712914
Home >>New Jobs

अग्निवीर भर्ती का मौका! ऑनलाइन आवेदन की तारीख बढ़ी, पंजाबी-मराठी जैसी भाषाओं में भी परीक्षा

Agniveer Bharti 2025: अग्निवीर और जूनियर कमिशन अधिकारी की भर्ती का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है. भर्ती वर्ष 2025-26 के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने की तारीख बढ़ा दी गई है.  तो वहीं 13 भारतीय भाषाओं में परीक्षा के अलावा और भी कई बदलाव किये गए हैं.

Advertisement
अग्निवीर भर्ती का मौका! ऑनलाइन आवेदन की तारीख बढ़ी, पंजाबी-मराठी जैसी भाषाओं में भी परीक्षा
Pradeep Kumar Raghav |Updated: Apr 11, 2025, 04:50 PM IST
Share

Agniveer Bharti 2025: भारतीय सेना में शामिल होकर देश सेवा का सपना देखने वालों के लिए खुशखबरी है. अग्निवीर और जूनियर कमीशन अधिकारी (JCO)/अन्य रैंक की भर्ती वर्ष 2025-26 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ाकर अब 25 अप्रैल कर दी गई है. पहले इसकी आखिरी तारीख 10 अप्रैल थी.

लखनऊ, आगरा, मेरठ, वाराणसी, बरेली और अमेठी सेना भर्ती कार्यालयों के तहत आने वाले जिलों के युवाओं के लिए यह सुनहरा मौका है. इस भर्ती में अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर तकनीकी, क्लर्क/स्टोर कीपर तकनीकी, ट्रेड्समैन (10वीं पास और 8वीं पास) श्रेणियों में आवेदन किया जा सकता है.

कैसे होगी भर्ती 
ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (CEE) भर्ती प्रक्रिया का पहला चरण है, इसके बाद शारीरिक परीक्षा और सेना भर्ती रैली आयोजित होगी. 17 से 21 वर्ष आयु के अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए पात्र हैं. वहीं, पॉलिटेक्निक और ITI डिप्लोमा धारकों को तकनीकी ट्रेड में बोनस अंक मिलेंगे.

इस साल से कई बदलाव भी किए गए हैं –  
CEE परीक्षा अब 13 भाषाओं (जैसे हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, पंजाबी, मराठी आदि) में होगी. 
1.6 किमी दौड़ के लिए नए चार रेस ग्रुप एनक्लोजर बनाए गए हैं, जिसमें अभ्यर्थियों को अतिरिक्त रन टाइमिंग दी जाएगी. 
दो श्रेणियों के लिए आवेदन करने वाले को अलग-अलग फॉर्म भरने होंगे और श्रेणियों की प्राथमिकता पहले ही तय करनी होगी. 

शारीरिक दक्षता परीक्षण (PFT), शारीरिक माप (PMT) के बाद "अनुकूलन क्षमता परीक्षण" भी होगा, जो अब टैबलेट या मोबाइल फोन के जरिए लिया जाएगा. इसे पास करने के बाद ही मेडिकल और अंतिम चयन प्रक्रिया में भाग मिल सकेगा.

इच्छुक उम्मीदवार http://joinindianarmy.nic.in पर जाकर जल्द रजिस्ट्रेशन कर करें और सेना में भर्ती होने का सपना पूरा करें. 

ये भी पढ़ें:  उत्तर प्रदेश पुलिस में 28 हजार नए पदों पर भर्ती का ऐलान, सिपाही-सब इंस्पेक्टर और जेल वार्डन की पोस्ट निकली

 

ये भी पढ़ें: यूपी में नर्सिंग एडमिशन की प्रक्रिया शुरू, 11795 सीटों के लिए 20 जिलों में होगी प्रवेश परीक्षा

 

Read More
{}{}