AI Based University in Unnao: यूपी को देश की पहली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) बेस्ड ऑगमेंटेड मल्टीडिसिप्लिनरी यूनिवर्सिटी मिलने वाला है. यहां सीएम योगी आदित्यनाथ चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के नए परिसर का उद्घाटन करेंगे. यह यूनिवर्सिटी लखनऊ-कानपुर राजमार्ग पर बना हुआ है. यह प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को नई ऊंचाईयों तक ले जाएगा.
एआई से लैस होगी पढ़ाई
यह नई यूनिवर्सिटी तकनीक और रोजगार पर केंद्रित शिक्षा का शानदार उदाहरण है. कहा जा रहा है कि पिछले 6 साल से योगी सरकार दुनियाभर के बड़े शिक्षण संस्थान को यूपी में निवेश करने के लिए तैयार कर रही है. चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी इसका जीता-जागता सबूत है. यह भारत की टॉप पांच यूनिवर्सिटीज में शुमार है.
स्टूडेंट्स से सस्ती शिक्षा का वादा
इस नई यूनिवर्सिटी में हर कोर्स को एआई आधारित टेक्नोलॉजी की मदद से पढ़ाया जाएगा. इससे स्टूडेंट न सिर्फ किताबी ज्ञान हासिल करेंगे, बल्कि भविष्य की टेक्नोलॉजी और वैश्विक मांगों के हिसाब से स्किल्स भी सीखेंगे. इतना ही नहीं हर स्टूडेंट को आसान, सस्ती और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी. अब तक यूपी में करीब 20 प्राइवेट और 8 गवर्मेंट यूनिवर्सिटी बने हैं.
नौकरी देने वाले बनेंगे स्टूडेंट
सरकार ने इन सभी को निर्देश दिए हैं कि वे ऐसे कोर्स शुरू करें, जो रोजगार देने वाले हों और तकनीक पर आधारित हों. इसी दिशा में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का नया परिसर अहम कदम है. यहां की एआई-आधारित पढ़ाई स्टूडेंट में नई सोच और स्टार्टअप की भावना को बढ़ावा देगी, जिससे वे नौकरी मांगने वाले नहीं, बल्कि नौकरी देने वाले बन सकेंगे.
यहां क्या-क्या होगा खास?
नई यूनिवर्सिटी में न सिर्फ इंजीनियरिंग, मेडिकल, मैनेजमेंट और साइंस जैसे पारंपरिक विषय पढ़ाए जाएंगे, बल्कि डेटा साइंस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, साइबर सिक्योरिटी और इनोवेशन-ड्रिवन स्टार्टअप प्रोग्राम्स पर भी फोकस होगा. इससे स्टूडेंट्स की नवाचार क्षमता को बल मिलेगा और स्टार्टअप संस्कृति को नई दिशा मिलेगी.
यह भी पढ़ें: लखनऊ की सुंदरता में लगेंगे चार चांद! मोती पार्क से लेकर हजरतगंज मेकओवर तक, जानिए कौन से इलाके बदलेंगे अपनी सूरत