Indian Army Recruitment 2025: अगर आप इंडियन आर्मी में जॉब करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच जबरदस्त तनाव है. पहलगाम आतंकी हमले के बाद इंडियन आर्मी ने पाकिस्तान के छक्के छुड़ा दिए हैं. इस बीच आधिकारिक तौर पर इंडियन आर्मी ने रिमाउंट एंड वेटनरी कोर (RVC) में कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं, जिसके लिए आवेदन मांगे गए हैं.
जानें कितनी है वैकेंसी?
ये भर्ती कोर में शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) यानी ऑफिसर रैंक की भूमिकाओं के लिए पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवारों के लिए खुली है. 26 मई 2025 आवेदन करने की आखिरी तारीख है. जिनमें पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 17 पद और महिला उम्मीदवारों के लिए 3 पद हैं.
ये है शैक्षिक योग्यता
आवेदकों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से वेटनरी साइंस में ग्रेजुएशन की डिग्री (बीवीएससी या बीवीएससी एंड एएच) होनी चाहिए. भारतीय नागरिकों के साथ-साथ नेपाली नागरिक भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा भारत में स्थायी रूप से बसने के इरादे से पाकिस्तान, बर्मा, श्रीलंका, केन्या, युगांडा, तंजानिया, जाम्बिया, मलावी, ज़ैरे, इथियोपिया और वियतनाम से आए व्यक्ति भी इसके लिए पात्र हैं, बशर्ते उनके पास भारत सरकार द्वारा जारी पात्रता प्रमाणपत्र हो.
कितनी है उम्र सीमा?
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 21 से 32 साल के बीच होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट भी दी जाएगी. जो उम्मीदवार अप्लाई करना चाहते हैं, वो भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एप्लिकेशन फॉर्म डाउनलोड करने के बाद उसे भरकर साधारण या स्पीड पोस्ट के जरिए नीचे दिए गए पते पर भेजना होगा.
महानिदेशालय रिमाउंट पशु चिकित्सा सेवा (आर.वी.-1)
क्यूएमजी शाखा, एकीकृत मुख्यालय, रक्षा मंत्रालय (सेना)
पश्चिम ब्लॉक 3, ग्राउंड फ्लोर, विंग-4
आर.के.पुरम, नई दिल्ली 110066
क्या है चयन प्रक्रिया?
पहले आवेदनों की प्रारंभिक जांच की जाएगी. फिर एसएसबी इंटरव्यू होगा. इसके बाद योग्यता सूची तैयार किया जाएगा. फिर मेडिकल टेस्ट किया जाएगा. चयनित उम्मीदवारों को कैप्टन का पद दिया जाएगा. फिर उन्हें आरवीसी सेंटर और कॉलेज, मेरठ कैंट, यूपी में ट्रेनिंग दी जाएगी. यह एक शॉर्ट सर्विस कमीशन की भूमिका है.
कितनी मिलेगी सैलरी?
जो उम्मीदवार चयनित किए जाएंगे, उन्हें हर महीने 80 हजार रुपये से 1.20 लाख रुपये तक की सैलरी मिलेगी. इसमें लेवल-10B वेतन मैट्रिक्स के तहत 61,300 रुपये का मूल वेतन, सैन्य सेवा वेतन (एमएसपी) के 15,500 रुपये और अतिरिक्त भत्ते जैसे किट रखरखाव भत्ता (केएमए) और महंगाई भत्ता (डीए) जैसे शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: UP News: यूपी में बेटियों के लिए बंपर जॉब, हर महीने अच्छी सैलरी के साथ 180 दिनों का अवकाश, जानें सरकार का प्लान