Hathras News: कौशल विकास मिशन, जिला सेवायोजन कार्यालय और जिला उद्योग केंद्र के संयुक्त प्रयास से 26 अप्रैल को एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. यह मेला सासनी के जलेसर रोड स्थित केनरा बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान परिसर में सुबह 10 बजे शुरू होगा.
इस मेले में विभिन्न क्षेत्रों की 5-6 कंपनियां भाग लेंगी और लगभग 350 रिक्त पदों पर चयन करेंगी. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा.
कौन कर सकता है आवेदन
इस मेले में हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक, परास्नातक, आईटीआई और डिप्लोमा धारक अभ्यर्थी जिनकी उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच है, भाग ले सकते हैं. इच्छुक अभ्यर्थियों को अपने साथ शैक्षिक प्रमाणपत्रों की कॉपी और बॉयोडाटा लाना अनिवार्य होगा.
कैसे और कहां करें रजिस्ट्रेशन
मेले में हिस्सा लेने के लिए अभ्यर्थियों को rojgaarsangam.up.gov.in पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके लिए पोर्टल पर जाकर Signup/Login के विकल्प में जॉब सीकर का चयन करें. साइनअप पेज पर मांगी गई जानकारी भरें और ओटीपी वेरिफाई करने के बाद मोबाइल नंबर और पासवर्ड के जरिए लॉगिन करें.
ये भी पढ़ें: यूपी में दो लाख युवाओं के लिए खुलेंगे रोजगार के द्वार, सरकार दिलाएगी चार हफ्तों की ये ट्रेनिंग
रजिस्ट्रेशन के दौरान व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षिक योग्यता, अनुभव और स्किल संबंधित सभी जानकारी भरने के बाद दस्तावेज अपलोड करें. सबमिट और लॉक करने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होगा.
यह रोजगार मेला उन बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है, जो अपने करियर को नई दिशा देना चाहते हैं. तो ज्यादा सोचिये मत समय पर पहुंचकर इस मौके का लाभ उठाएं.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !
ये भी पढ़ें: अग्निवीर भर्ती का मौका! ऑनलाइन आवेदन की तारीख बढ़ी, पंजाबी-मराठी जैसी भाषाओं में भी परीक्षा