Rojgar Mela In Lucknow: यदि आप दसवीं पास हैं और नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो यह मौका आपके लिए है। 14 मई 2025 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज (लखनऊ) में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. यह मेला मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना के अंतर्गत आयोजित हो रहा है.
इन कंपनियों में मिल रही है नौकरी
टाटा मोटर्स (लखनऊ एवं पंतनगर)
शिवा इंटरप्राइजेज
डीलक्स बेयरिंग्स
जेबीएम
एजेस फेडरल लाइफ इंश्योरेंस
वेतन और पात्रता
मासिक वेतन: 10,000 रुपये से 21,000 रुपये तक
योग्यता: न्यूनतम 10वीं पास से लेकर स्नातक तक
आयु सीमा: 18 से 30 वर्ष
जरूरी जानकारी
तारीख: 14 मई 2025 (मंगलवार)
समय: सुबह 10 बजे से
स्थान: राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज
चयन प्रक्रिया: साक्षात्कार के आधार पर चयन होगा.
सुविधाएं: चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी के नियमानुसार वेतन और अन्य सुविधाएं मिलेंगी. किसी प्रकार का यात्रा भत्ता नहीं दिया जाएगा.
क्या लेकर जाएं
बायोडाटा (रिज़्यूमे)
सभी शैक्षिक प्रमाणपत्रों की मूल व छायाप्रति
पासपोर्ट साइज फोटो
आधार कार्ड या अन्य पहचान पत्र
और पढे़ं: