UPPSC RO/ARO Exam: लोक सेवा आयोग की आरओ/एआरओ (RO/ARO) प्री परीक्षा आज यानी 27 जुलाई को कराई गई. प्रदेशभर में कुल 2382 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. आरओ/एआरओ 2023 प्री परीक्षा में 42.30 फीसदी अभ्यर्थी शामिल हुए. इस दौरान एआई आधारित सीसीटीवी कैमरों से परीक्षा केंद्रों की निगरानी रखी गई. कहीं पर भी कोई अवैध गतिविधि सामने नहीं आईंं. 10 लाख 76 हजार 4 अभ्यर्थी परीक्षा के लिए पंजीकृत थे, 411 पदों के लिए यह परीक्षा कराई गई है. सुबह सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक एक पाली में परीक्षा कराई गई. परीक्षा सकुशल संपन्न कराने के लिए शासन स्तर से सख्त निर्देश दिए गए थे. कहीं पर भी गड़बड़ी मिलने की खबर नहीं आई. नकल माफिया पर परीक्षा केंद्रों पर पूरी नजर रखी गई.
प्रयागराज में बनाए गए थे 106 परीक्षा केंद्र
संगम नगरी प्रयागराज में आरओ एआरओ प्री परीक्षा के लिए 106 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. परीक्षा सकुशल संपन्न कराने के लिए डीएम रवींद्र कुमार मानदेड़ ने प्रयागराज के शहरी इलाकों के कई परीक्षा केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण किया. परीक्षा कक्ष की व्यवस्थाओं के साथ स्ट्रांग रूम और सीसीटीवी कैमरे और दूसरी व्यवस्थाओं की निगरानी खुद डीएम कर रहे थे.
अमेठी में 13 केंद्रों पर हुई परीक्षा
अमेठी में 13 केंद्र बनाए गए थे. डीएम ने सभी अधिकारियों को दिए निर्देश थे कि परीक्षा से पहले केंद्रों पर पहुंच कर सभी व्यवस्थाएं पूरी कर लें. कोई गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए. परीक्षार्थियों के आने जाने के लिए अमेठी डिपो से 35 अतिरिक्त रोडवेज बसें भी लगाई थीं.
जालौन में भी परीक्षा सकुशल संपन्न
जालौन में भी समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी की नकलविहीन परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट दिखा. परीक्षा से पहले जिलाधिकारी राजेश पांडेय और पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने शनिवार को परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. यहां 19 केंद्रों पर RO ARO की परीक्षा आयोजित की गई.
बिजनौर में 33 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे
बिजनौर में 33 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. 15 हजार से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होने वाले थे. एसपी सिटी, सीओ सिटी ने कई परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया. परीक्षा केंद्रों के स्ट्रांग रूम और कमरों का निरीक्षण किया. कमरों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे.
यह भी पढ़ें : इस दिन UPPSC की सबसे बड़ी परीक्षा, यूपी में 2 साल से 10 लाख अभ्यर्थी कर रहे थे एग्जाम का इंतजार
यह भी पढ़ें : Agniveer Bharti 2025: युवाओं के लिए सुनहरा मौका, लिखित परीक्षा के बाद अब सेना कराएगी फिजिकल टेस्ट, पढ़ें कब जारी होगा शेड्यूल?