trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02720665
Home >>New Jobs

घुमाई के साथ 30 हजार कमाई, यूपी पर्यटन देगा युवाओं को मौका, जानें कहां कैसे करें आवेदन

UP Hindi News: उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ा निर्णय लिया है, जिसके तहत पर्यटन विभाग युवाओं को नौकरियां देगा. आइए जानते हैं, आवेदन कहां और कैसे करें.  

Advertisement
up cm yogi
up cm yogi
Zee Media Bureau|Updated: Apr 17, 2025, 04:20 PM IST
Share

UP Latest News: उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार के सुनहरे अवसर सामने आ रहे हैं. प्रदेश सरकार राज्य में ईको टूरिज्म को नई उड़ान देने जा रही है.  जिसमें युवाओं की का चयन किया जाएगा. जिसके तहत 30 हजार रुपये मासिक स्टाइपेंड और 10 हजार रुपये यात्रा भत्ता दिया जाएगा. इस पहल के तहत उत्तर प्रदेश ईको टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड द्वारा 18 ईको टूरिज्म फेलोज़ और 1 प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर की नियुक्ति की जाएगी. 

योग्यता और लाभ
इस योजना के तहत 23 से 40 वर्ष के युवाओं को आवेदन का अवसर मिलेगा.  उम्मीदवारों के पास पर्यावरण विज्ञान, वन्यजीव विज्ञान, वानिकी, पारिस्थितिकी या संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम 60% अंकों के साथ परास्नातक डिग्री होना अनिवार्य है.  इसके साथ ही एमएस ऑफिस (वर्ड, एक्सेल, पावरपॉइंट) का ज्ञान और हिंदी व अंग्रेज़ी भाषा की जानकारी होनी चाहिए.  चयनित फेलो को 30 हजार रुपये मासिक स्टाइपेंड और 10 हजार रुपये यात्रा भत्ता भी दिया जाएगा. 

फेलोज़ की जिम्मेदारियां
चयनित फेलोज़ को ईको टूरिज्म परियोजनाओं का क्रियान्वयन, स्थानीय समुदायों को प्रशिक्षण देना, पर्यटन स्थलों का प्रचार-प्रसार, डेटा प्रबंधन, पर्यावरण अनुकूल गतिविधियों को बढ़ावा देना और आधारभूत सुविधाओं की कमी को चिह्नित करने जैसे कार्य सौंपे जाएंगे. यह  योजना एक वर्ष के लिए होगी, जिसे आवश्यकता अनुसार एक साल और बढ़ाया जा सकता है. 

स्थानीय विकास को मिलेगा बढ़ावा
यह योजना उत्तर प्रदेश को एक अग्रणी ईको टूरिज्म गंतव्य बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगी. इसके ज़रिए न केवल राज्य के प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण होगा, बल्कि स्थानीय समुदायों को आर्थिक रूप से भी सशक्त किया जाएगा.  पर्यावरणीय जागरूकता और रोजगार  के लिहाज़ से यह एक प्रभावी कदम माना जा रहा है.

और पढे़ं: 

यूपी रोडवेज में महिला बस कंडक्टरों की बंपर भर्ती, लखनऊ में लगा रोजगार मेला, फटाफट ऐसे करें आवेदन

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में बंपर भर्ती, असिस्टेंट-एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसरों के पदों पर निकाली गईं नियुक्ति

Read More
{}{}