trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02580882
Home >>New Jobs

लेखपाल-होमगार्ड से शिक्षक भर्ती तक... यूपी में ये सात विभाग 2025 में देंगे बंपर नौकरी

UP Government Jobs in 2025: नए साल में यूपी में कई भर्तियां शुरू हो सकती हैं. कुछ भर्तियों के लिए शासन से मंजूरी मिलने का इंतजार है तो कई विभागों में खाली पड़े पदों का ब्‍योरा खंगाला जा रहा है. 

Advertisement
Jobs in UP
Jobs in UP
Amitesh Pandey |Updated: Dec 30, 2024, 04:12 PM IST
Share

UP Jobs: साल 2024 समाप्‍त हो रहा है और नये साल का आगाज हो रहा है. नया साल पर युवाओं को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे. उत्‍तर प्रदेश में यूपी पुलिस कांस्‍टेबल, लेखपाल, टीजीटी व पीजीटी समेत कई भर्तियां होने जा रही हैं. साथ ही यूपी में बड़े पैमाने पर होमगार्ड की भर्ती करने की तैयारी है. तो आइये जानते हैं यूपी में नये साल में कौन-कौन सी भर्तियां शुरू होने वाली हैं.  

होम गार्ड में 42 हजार पदों पर भर्ती 
यूपी में बड़े पैमाने पर होम गार्ड की भर्ती होने जा रही है. माना जा रहा है कि नए साल पर होम गार्ड में 42000 पदों पर सीधी भर्ती शुरू हो सकती है. होम गार्ड भर्ती में 10वीं पास युवाओं को मौका दिया जाएगा. यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की तर्ज पर होमगार्ड विभाग अपना भर्ती बोर्ड बनाने की तैयारी कर रहा है. भर्ती के लिए नई नियमावली बनाई जाएगी. भर्ती बोर्ड का मुख्यालय लखनऊ में हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक फरवरी में बजट सत्र से पहले इसका गठन किया जा सकता है. 

लेखपाल के 7 हजार से ज्‍यादा पदों पर भर्ती 
यूपी में लेखपाल के 7994 खाली पदों को भरने की तैयारी है. लेखपाल के खाली पदों को भरने के लिए नए साल पर नोटिफ‍िकेशन आ सकता है. राजस्‍व परिषद ने लेखपाल भर्ती के लिए यूपीएसएसएससी को प्रस्‍ताव भी भेज दिया है. माना जा रहा है कि नए साल में शासन से हरी झंडी मिलते ही लेखपाल की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. 

ग्राम विकास अधिकारी
यूपी में ग्राम विकास अधिकारी के पद पर भर्तियों का इंतजार लाखों युवाओं है. इससे पहले साल 2018 में ग्राम विकास अधिकारी भर्ती शुरू हुई थी, जिसमें पेपर लीक का आरोप लगने के बाद दोबारा फाइनल रिजल्ट जारी हुआ था. ऐसे में युवाओं को अब ग्राम विकास अधिकारी (UP VDO) भर्ती का बेसब्री से इंतजार है. माना जा रहा है कि नए साल में भर्ती शुरू हो सकती है. 

यूपी सचिवालय भर्ती 
उत्तर प्रदेश के सचिवालय में हर साल ग्रुप C और D पदों पर भर्तियां होती हैं. ऐसे में दसवीं और बारहवीं की योग्यता रखने वाले तैयार हो जाएं. माना जा रहा है कि साल 2025 में भी चपरासी, स्वीपर, इलेक्ट्रीशियन और गार्ड जैसे पदों पर भर्तियां आ सकती हैं. 

टीजीटी और पीजीटी भर्ती 
उत्तर प्रदेश सेकेंडरी एजुकेशन सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (UP SESSB) की तरफ से TGT और PGT टीचर की भर्तियां जल्द होने वाली हैं. साल 2021 में भारी संख्या में भर्तियां होने के बाद भी कई सीटें खाली रह गई थी. ऐसे में टीचिंग सेक्टर में करियर बनाने के इच्छुक युवाओं को लंबे समय से नई भर्ती का इंतजार है. 

आंगनबाड़ी वर्कर भर्ती
उत्तर प्रदेश में हर साल हजारों की संख्या में आंगनबाड़ी वर्कर की भर्तियां होती हैं. 10वीं पास की योग्यता रखने वाली महिलाओं के लिए ये भर्तियां होती हैं. इसे जिलेवार जारी किया जाता है. कांस्टेबल भर्ती के बाद आंगनवाड़ी वर्कर भर्ती 2025 का इंतजार होने वाला है. 

यूपी रोडवेज भर्ती 
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम में नई बसों को शामिल करने का काम शुरू हो गया है. इन बसों में डीजल और सीएनजी के अलावा इलेक्ट्रिक बसें कान्ट्रैक्ट बेस पर चलाई जाएंगी. ऐसे में इन बसों में कंडक्टर और चालक पदों पर भर्ती होगी. दसवीं पास युवाओं को मौका मिलेगा. 

यूपी पुलिस भर्ती 
यूपी में कांस्‍टेबल के 60244 पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है. यूपी पुलिस के इतिहास में यह सबसे बड़ी भर्ती है. भर्ती के लिए अगस्‍त महीने में लिख‍ित परीक्षा कराई गई थी. 26 दिसंबर से फ‍िजिकटल टेस्‍ट लिए जा रहे हैं. माना जा रहा है कि नए साल में यूपी पुलिस को 60244 नए कांस्‍टेबल मिल जाएंगे.

 

यह भी पढ़ें : UP Police Constable PET Test: प्रयागराज-कौशांबी से बिजनौर-पीलीभीत तक लंबी लाइनें, यूपी पुलिस भर्ती के अभ्यर्थियों के फ‍िजिकल टेस्‍ट और दस्तावेजों की जांच

यह भी पढ़ें : Lekhpal Bharti 2025: नए साल में सरकारी नौकरी का सपना हो सकता है पूरा! यूपी में लेखपाल बनने के लिए बंपर भर्तियां

Read More
{}{}