trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02704833
Home >>New Jobs

Bank jobs: यूपी में युवाओं के लिए गुड न्यूज, बैंक में निकली बंपर भर्ती, जाने आवेदन की तारीख और प्रक्रिया

Bank Jobs Recruitments: यूपी में लंबे समय से बैंक की तैयारी करने वालों के लिए अच्छी खबर है. आपको बता दें कि यूपी सरकार ने सहकारी बैंकों में बंपर भर्ती की घोषणा की है. पढ़िए पूरी खबर...

Advertisement
 Bank Jobs Recruitments
Bank Jobs Recruitments
Zee Media Bureau|Updated: Apr 03, 2025, 09:02 PM IST
Share

Bank Jobs In UP: उत्तर प्रदेश में युवाओं के लिए गुड न्यूज है. प्रदेश सरकार ने सहकारी बैंकों में 10 हजार नई भर्तियों की घोषणा की है. इस भर्ती प्रक्रिया को बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) के माध्यम से पूरा किया जाएगा. राज्य के सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने एक प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी. 

सहकारी बैंकों के व्यवसाय में हुआ बड़ा इजाफा
राज्य मंत्री के अनुसार, उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक (UPCB) के व्यवसाय में 105% और जिला सहकारी बैंकों (DCB) के व्यवसाय में 42.65% की वृद्धि हुई है. पिछले कुछ वर्षों में सहकारी बैंकों की एनपीए दर घटकर 5.22% रह गई है, जबकि बैंकों का कुल लाभ 162 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है.

आने वाले छह महीनों में शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया
सरकार ने यह फैसला लिया है कि अगले छह महीनों में 5000 से 10,000 भर्तियों की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. भर्ती की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए IBPS और अन्य चयन संस्थानों की सहायता ली जाएगी.

सहकारी बैंकों की वित्तीय स्थिति में सुधार
वित्तीय वर्ष 2016-17 में यूपीसीबी की नेटवर्थ 870 करोड़ रुपये थी, जो 2024-25 में बढ़कर 1516.43 करोड़ रुपये हो गई है.
डिपॉजिट: 6396.86 करोड़ से बढ़कर 13116.72 करोड़ रुपये.
ऋण वितरण: 9189.92 करोड़ से बढ़कर 23061.51 करोड़ रुपये.
कुल व्यवसाय: 13236.86 करोड़ से बढ़कर 27188.97 करोड़ रुपये. 

एनपीए: 5.70% से घटकर 2.70%
नेट प्रॉफिट: 32.82 करोड़ से बढ़कर 100.24 करोड़ रुपये
सहकारी बैंकों में नई सुविधाएं और योजनाएं
सहकार से समृद्धि योजना के तहत सभी 7500 प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों (B-PACS) का कंप्यूटरीकरण किया जा रहा है
इन समितियों में जन औषधि केंद्र, कॉमन सर्विस सेंटर और पीएम किसान समृद्धि केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं.

राज्य सरकार ने ब्याज मुक्त ऋण सीमा (क्रेडिट लिमिट) 10 लाख से बढ़ाकर 15 लाख रुपये कर दी है. 

और पढे़ं; यूपी में नर्सिंग एडमिशन की प्रक्रिया शुरू, 11795 सीटों के लिए 20 जिलों में होगी प्रवेश परीक्षा

उत्तर प्रदेश पुलिस में 28 हजार नए पदों पर भर्ती का ऐलान, सिपाही-सब इंस्पेक्टर और जेल वार्डन की पोस्ट निकली

Read More
{}{}