UP Police Bharti Result 2024: यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का आंसर की देखने की आज अंतिम तारीख है. अब अभ्यर्थियों को रिजल्ट का इंतजार है. यूपी पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा का रिजल्ट कभी भी जारी हो सकता है. रिजल्ट जारी होने के बाद फिजिकल टेस्ट होगा. इसके बाद मेडिकल परीक्षण किया जाएगा. 60 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए करीब 50 लाख अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा दी. इसमें 15 लाख महिलाएं भी शामिल हैं. तो आइये जानते हैं पद के अनुसार एक सीट पर कितने दावेदार हैं.
एक सीट पर कितने दावेदार
जानकारी के मुताबिक, यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए कुल 50.14 लाख आवेदन आए थे. इसमें से लगभग 35 लाख आवेदन पुरुष अभ्यर्थियों के हैं. जबकि महिला उम्मीदवारों की संख्या 15 लाख है. 60 हजार से पदों पर भर्ती के लिए महिलाओं के लिए 12 हजार पद आरक्षित हैं. अगर दावेदारी की बात करें, तो पुरुषों के बीच एक सीट पर 83 दावेदार होंगे. वहीं महिलाओं के मामले में 125 महिला अभ्यर्थी एक सीट पर दावेदारी कर रही हैं.
फिजिकल टेस्ट कैसे होगा?
बता दें कि फिजिकल टेस्ट पास करने के लिए पुरुष अभ्यर्थियों को 25 मिनट में 4.8 किलोमीटर की दौड़ लगानी होती है. वहीं, महिला उम्मीदवारों को 14 मिनट में 2.4 किलोमीटर की दौड़ लगानी होती है. उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से जारी पुलिस आरक्षी एवं मुख्य आरक्षी सेवा (प्रथम संशोधन) नियमावली 2017 के अनुसार, यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम हाईट 168 सेंटीमीटर होनी चाहिए. हालांकि, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यह न्यूनतम 160 सेंटीमीटर निर्धारित है.
वजन का भी रखें ध्यान
अगस्त महीने में आयोजित हुई लिखित परीक्षा का रिजल्ट इसी महीने आ सकता है. फिजिकल टेस्ट से पहले अभ्यर्थियों को DV&PST के लिए बुलाया जाएगा. इसमें अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट वैरिफाइ किए जाएंगे. साथ ही हाइट और वजन की भी जानकारी ली जाएंगी. महिला अभ्यर्थियों का वजन न्यूनतम 40 किलोग्राम होना चाहिए. ऐसे में अगर आपका वजन इससे कम है, तो अभी से अपनी डाइट पर ध्यान देना शुरू कर दें. वजन ज्यादा होने पर अभ्यर्थी को रिजेक्ट किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें : रेलवे ने स्पोर्ट्स कोटे में निकाली वैकेंसी, क्रिकेट-फुटबॉल समेत इन खेलों के खिलाड़ियों के लिए मौका
यह भी पढ़ें : यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा की कटऑफ लिस्ट में आपका नाम आएगा या नहीं, ऐसे आसान तरीके से करें पता