UP Police Bharti: उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती पर बड़ी खबर है. यहां ट्रेनिंग के बाद हर थाने में 25 सिपाही बढ़ेंगे. बताया जा रहा है कि 60244 नवनियुक्त सिपाहियों को एक साथ ट्रेनिंग दी जाएगी. इसके लिए डीजीपी राजीव कृष्ण ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश भर के पुलिस अफसरों को निर्देश दिए हैं. डीजीपी की माने तो यह ट्रेनिंग यूपी पुलिस में 'प्रोफेशनलिज्म' का एक नया युग लाने का सुनहरा मौका है, जिसका सभी अफसरों को 'जेनरेशनल अपॉर्चुनिटी' मानते हुए सार्थक रूप से भरपूर इस्तेमाल करना चाहिए.
सिपाहियों को मिलेगी विशेष ट्रेनिंग
जानकारी के मुताबिक, 40 सालों तक नए सिपाही अपनी सेवाएं देंगे. नए सिपाहियों को साइबर क्राइम और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में दक्ष बनाया जाएगा. डीजीपी की माने तो प्रदेश के सभी 112 प्रशिक्षण केन्द्रों, जोनल अपर पुलिस महानिदेशकों, पुलिस आयुक्तों, आईजी/डीआईजी, सेनानायकों और अन्य संबंधित अधिकारियों को ट्रेनिंग की गुणवत्ता और अनुशासन पर फोकस किया जाएगा.
यूपी पुलिस के लिए 'गेम चेंजर'
डीजीपी का कहना है कि बड़े पैमाने की ट्रेनिंग यूपी पुलिस के लिए 'गेम चेंजर' साबित होगा. डीजीपी ने निर्देश दिए हैं कि प्रशिक्षुओं की स्किल मैपिंग कर उनका डेटाबेस तैयार किया जाए, जिससे भविष्य में उनकी क्षमताओं का बेहतर इस्तेमाल हो सके. डीजीपी ने इस ट्रेनिंग को 'वन्स इन ए लाइफटाइम अपॉर्चुनिटी' बताते हुए इसे बेकार न जाने देने की बात कही है.
यह भी पढ़ें: Sarkari Naukri: यूपी के युवाओं कर लो तैयारी, 14 साल बाद होमगार्ड की 44000 भर्तियां, 45 साल के भी कर सकते हैं आवेदन