UP Police Result Latest Update: यूपी सिपाही भर्ती के फाइनल रिजल्ट का इंतजार गुरुवार को खत्म हो गया. होली से पहले अभ्यर्थियों को बड़ा तोहफा मिला है. यूपी कॉस्टेबल के करीब 60,244 पदों पर सीधी भर्ती के लिए बोर्ड ने रिजल्ट जारी कर दिया है. ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, सामान्य वर्ग, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के साथ महिला वर्ग की बहुत ऊंची कटऑफ गई है. अब परीक्षार्थियों के चिकित्सा, शैक्षिक योग्यता और आरक्षण संबंधी प्रमाणपत्रों की जांच की जाएगी. फिर उन्हें अंतिम रूप से चयनित माना जाएगा और नौ महीने ट्रेनिंग कराई जाएगी.
यूपी पुलिस भर्ती रिजल्ट की फाइनल कटऑफ देखें तो सबसे रोचक बात यह है कि ओबीसी की कटऑफ EWS से कहीं ज्यादा है. बता दें कि जनरल कैटेगरी के 24102 पद के लिए EWS के 6024 पद, और ओबीसी के 16264 पदों, एससी के 12650, और एससी के 1204 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया गया है.
यूपी सिपाही भर्ती कट ऑफ लिस्ट (UP Sipahi Bharti Cutoff List)
अनारक्षित वर्ग कटऑफ - 225.75926
ईडब्ल्यूएस - 209.26396
ओबीसी - 216.58607
एससी - 196.17614
एसटी - 170.03020
यूपी पुलिस भर्ती रिजल्ट का इंतजार खत्म
शारीरिक दक्षता परीक्षा (दौड़) के बाद उम्मीदवार फाइनल रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे. जो गुरुवार को खत्म हो गया है. उम्मीदवारों को होली से पहले बड़ा तोहफा मिला है. सफल हुए सभी 60,244 उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर जारी कर दी है. उम्मीदवार uppbpb.gov.in पर जाकर इसे देख सकते हैं. आपकी सहूलियत के लिए सफल उम्मीदवारों की लिस्ट नीचे भी दी गई है. जहां आप अपना नाम चेक कर सकते हैं.
अगस्त में लिखित परीक्षा,फरवरी में दौड़
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा का आयोजन 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को कराया गया था. जिसमें 44 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया. बीते साल नवंबर 2024 में इसका रिजल्ट घोषित हुआ था. जिसमें कुल 174316 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए. परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को पीईटी, पीएसटी आदि आगे की चयन प्रक्रिया में शामिल होने का मौका मिला. इसके बाद अब फाइनल रिजल्ट जारी हुआ है.
आगे चयन कैसे
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड अब अंतिम तौर पर चयनित अभ्यर्थियों के चिकित्सा संबंधी, शैक्षिक योग्यता और आरक्षण संबंधी प्रमाणपत्रों की जांच करेंगे. साथ ही भौतिक तौर पर सत्यापन भी होगा. इसके बाद ही सभी अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग के लिए बुलाया जाएगा. करीब छह महीने के प्रशिक्षण के बाद उन्हें नौकरी मिलेगी.
UP Police Result: यूपी सिपाही भर्ती का फाइनल रिजल्ट जारी, होली से पहले युवाओं को बड़ा तोहफा