trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02556494
Home >>New Jobs

UP Police Constable Physical Test 2024 Date: यूपी पुलिस कास्‍टेबल की फ‍िजिकल टेस्‍ट की तारीख घोषित, देखें कब से मिलेगा एडमिट कार्ड

UP Police Constable Physical Test Date Out: यूपी पुलिस कांस्‍टेबल के लिए 60244 पदों पर भर्ती के लिए अगस्‍त महीने में लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी. अब फ‍िजिकल परीक्षा की भी डेट का ऐलान कर दिया गया है.  

Advertisement
UP Police Constable Bharti
UP Police Constable Bharti
Amitesh Pandey |Updated: Dec 16, 2024, 04:25 PM IST
Share

UP Police Constable Physical Test Date Out: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में पास हुए अभ्‍यर्थियों के लिए अच्‍छी खबर है. उत्‍तर प्रदेश पुलिस भर्ती एंव प्रोन्‍नति बोर्ड ने अब फ‍िज‍िकल टेस्‍ट के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है, जिसका अभ्‍यर्थियों को इंतजार था. यूपी पुलिस भर्ती में फ‍िज‍िकल टेस्‍ट इसी महीने 26 दिसंबर से शुरू हो रहा है. लिखित परीक्षा में चयनित अभ्‍यर्थी यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्‍न्‍ति बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फ‍िज‍िकल टेस्‍ट संबंधी जानकारी देख सकते हैं. 

उत्‍तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोननति बोर्ड के मुताबिक, ल‍िखित परीक्षा में पास हुए अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जाने के लिए वेब लिंक 16 दिसंबर को बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया जाएगा. भर्ती बोर्ड ने विस्तृत विज्ञप्ति तथा सूचनाओं के लिए वेबसाइट uppbpb.gov.in का अवलोकन करने को कहा है. बता दें कि यूपी पुलिस में सिपाही भर्ती के लिए 60244 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा अगस्त में 23, 24, 25 व 30 और 31 तारीख को आयोजित की गई थी. इसकी कटऑफ लिस्ट जारी हो चुकी है. 

पीईटी के लिए क्या पात्रता 
यूपी पुलिस भर्ती में अभ्‍यर्थियों को तय समय में दौड़ पूरी करनी होगी. पुरुष अभ्‍यर्थियों को 25 मिनट में 4.8 किमी की दौड़ पूरी करनी होगी. इसके अलावा महिला उम्मीदवारों को 14 मिनट में 2.4 किमी की दौड़ पूरी करनी होगी. 
जनरल, ओबीसी एवं एससी वर्ग की न्यूनतम लंबाई 168 सेमी होनी चाहिए. इसके साथ उम्मीदवार का का सीना बिना फुलाए 79 सेमी एवं फुलाकर 84 सेमी होना चाहिए. एससी वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाई 160 सेमी निर्धारित है. साथ ही सीना बिना फुलाए 77 सेमी एवं फुलाकर 82 सेमी होना चाहिए. महिला वर्ग के लिए न्यूनतम लंबाई 152 सेमी तय की गई है. वहीं एसटी वर्ग से आने वाली महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम लंबाई 147 सेमी निर्धारित है.

यह भी पढ़ें : UP Homeguard Bharti: लिखित परीक्षा से लेकर दौड़ तक, होमगार्ड भर्ती में ये बदलाव करने की तैयारी 

यह भी पढ़ें : Homeguard Bharti 2024: आसान नहीं होम गार्ड बनना, यूपी पुलिस कांस्‍टेबल की तरह अभी से शुरू कर दें तैयारी 

Read More
{}{}