trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02560254
Home >>New Jobs

यूपी पुलिस के फिजिकल टेस्ट से पहले न करें ये पांच गलतियां, एडमिट कार्ड आज से मिलेगा

UP Police Constable Physical Test Admit Card 2024: यूपी पुलिस कांस्‍टेबल की लिखित परीक्षा में पास हुए अभ्‍यर्थी आज से उत्‍तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्‍नति बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर फ‍िजिकल टेस्‍ट के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. 

Advertisement
UP Police Bharti 2024
UP Police Bharti 2024
Amitesh Pandey |Updated: Dec 16, 2024, 09:43 AM IST
Share

UP Police Constable Physical Test Admit Card 2024: यूपी पुलिस कांस्‍टेबल भर्ती का फ‍िजिकल टेस्‍ट 26 दिसंबर से होगा. इससे पहले फ‍िजिकल टेस्‍ट के लिए एडमिट कार्ड आज से डाउनलोड कर सकेंगे. उत्‍तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्‍नति बोर्ड फ‍िजिकल टेस्‍ट को लेकर एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. लिखित परीक्षा में चयनित अभ्‍यर्थी भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. 

भर्ती बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड करें प्रवेश पत्र 
उत्‍तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्‍नति बोर्ड ने एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में आने वाली परेशानियों को लेकर एक हेल्‍पलाइन नंबर भी जारी किया है. अगर अभ्‍यर्थियों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में दिक्‍कत आती है तो वह हेल्‍पलाइन नंबर 8867786192 पर संपर्क कर सकते हैं. एडमिट कार्ड यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जारी कर दिए गए हैं. 

एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड
लिखित परीक्षा में पास अभ्‍यर्थियों को सबसे पहले भर्ती बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद होमपेज पर जाकर UP Police Constable DV/PST Admit Card 2024 लिंक पर क्लिक करें. यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें. इसके बाद एडमिट कार्ड आपके स्क्रीन पर आ जाएगा. नीचे डाउनलोड पर क्लिक कर इसे डेक्सटॉप पर सेव कर लें. फ‍िजिकल टेस्‍ट वाले दिन एडमिट कार्ड साथ ले जाना न भूलें. 

फ‍िज‍िकल टेस्‍ट से पहले न करें ये पांच गलतियां 
1. फ‍िजिकल टेस्‍ट के लिए एडमिट कार्ड में अगर कोई त्रुटि मिलती है तो इसका निस्‍तारण फ‍िजिकल टेस्‍ट देने से पहले करा लें. वरना फ‍िज‍िकल टेस्‍ट में हिस्‍सा नहीं लिया जाने दिया जाएगा. 
2. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फिजिकल टेस्ट का रिजल्ट उसी दिन जारी किया जाएगा. ऐसे में अगर कोई अभ्यर्थी अपनी शारीरिक मानक परीक्षण से संतुष्ट नहीं है तो उसी दिन आपत्ति दाखिल कर सकेगा. 
3. फ‍िज‍िकल टेस्‍ट देते समय एडमिट कार्ड साथ ले जाना न भूलें. बिना एडमिट कार्ड के फ‍िजिकल टेस्‍ट नहीं देने दिया जाएगा. 4. डॉक्‍यूमेंट वेरिफ‍िकेशन के समय सभी दस्‍तावेज साथ ले जाएं. साथ ही अपनी पास पोर्ट साइज की फोटो भी रखें. 
5. दस्‍तावेजों की फोटो काफी को स्‍वत: प्रमाणित कर लें. मूल दस्‍तावेज भी साथ ले जाएं.  

 

यह भी पढ़ें : UP Police Constable PET Test Date Out: यूपी पुलिस कास्‍टेबल की फ‍िजिकल टेस्‍ट की तारीख घोषित, देखें कब से मिलेगा एडमिट कार्ड

यह भी पढ़ें :  NDA CDS Exam: आर्मी, नेवी-एयरफोर्स में अफसर बनने का मौका, UPSC ने जारी किया एनडीए सीडीएस एग्जाम का शेड्यूल

Read More
{}{}