trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02720262
Home >>New Jobs

यूपी रोडवेज में महिला बस कंडक्टरों की बंपर भर्ती, लखनऊ में लगा रोजगार मेला, फटाफट ऐसे करें आवेदन

UP Roadways Bharti:  उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) ने महिलाओं को आर्थिक आत्मनिर्भरता की ओर एक मजबूत कदम देने का बीड़ा उठाया है. आज से यानी गुरुवार से लखनऊ में महिला संविदा कंडक्टरों की सीधी भर्ती शुरू हो रही है. आइए जानते हैं कैसे करे आवेदन?  

Advertisement
UP Roadways Bharti
UP Roadways Bharti
Zee Media Bureau|Updated: Apr 17, 2025, 12:30 PM IST
Share

UP Roadways Bharti 2025: यूपी में महिलाओं के लिए रोजगार के सुनहरे अवसर सामने आ है. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) की ओर से महिलाओं के लिए संविदा परिचालकों (कंडक्टर) की भर्ती प्रक्रिया गुरुवार से लखनऊ में शुरू हो रही है. यह भर्ती प्रक्रिया पूरे प्रदेश में 8 अप्रैल से चालू है और लखनऊ में इसका आयोजन 17 अप्रैल को सप्रू मार्ग स्थित क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय में रोजगार मेले के रूप में किया जा रहा है.

भर्ती से जुड़ी अहम बातें
भर्ती का स्थान: क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय, सप्रू मार्ग, लखनऊ
समय: सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक
भर्ती का माध्यम: सीधी संविदा भर्ती (Contract Basis)

कैसे करें आवेदन
महिला अभ्यर्थी दो माध्यमों से आवेदन कर सकती हैं:
1. ऑनलाइन आवेदन: www.upsrtc.com पर जाकर फॉर्म भरें।
2. ऑफलाइन आवेदन: रोजगार मेले में उपस्थित होकर आवेदन करें।
ऑनलाइन आवेदन के बाद अभ्यर्थी का दस्तावेज़ सत्यापन ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों से किया जाएगा।

पारिश्रमिक व सुविधाएं
2.02 रुपये प्रति किलोमीटर की दर से भुगतान
हर माह 22 दिन की ड्यूटी और 5,000 किमी पूरा करने पर 3,000 रुपये का अतिरिक्त प्रोत्साहन
मुफ्त यात्रा पास, रात्रि भत्ता भी मिलेगा

क्या है योग्यता
शैक्षणिक योग्यता: इंटरमीडिएट पास (12वीं), साथ में केंद्र/राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त संस्थान से CCC (कंप्यूटर कोर्स) प्रमाणपत्र अनिवार्य
आयु सीमा: 18 से 40 वर्ष (आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट)

अतिरिक्त वेटेज
एनसीसी ‘बी’ प्रमाणपत्र
एनएसएस प्रमाणपत्र
स्काउट/गाइड राज्य पुरस्कार या राष्ट्रपति पुरस्कार
इन प्रमाणपत्रों के आधार पर इंटर की अंकतालिका पर 5% वेटेज मिलेगा. 

और पढे़ं: 

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में बंपर भर्ती, असिस्टेंट-एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसरों के पदों पर निकाली गईं नियुक्ति

UP Teacher Bharti: यूपी के 4512 ऐडेड स्कूलों में शिक्षकों की होगी बंपर भर्ती, खाली हैं 13,206 पद

 

Read More
{}{}