trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02301778
Home >>New Jobs

UP Jobs: यूपी में इंजीनियरों की बंपर भर्ती, 4376 पदों के लिए फटाफट कर लें आवेदन

UP Jobs: त्तर प्रदेश में विभिन्न विभागों में चल रही अवर अभियंता सिविल की भर्ती में चार विभाग के 360 पद और जुड़ गए हैं.  जिसके बाद अब 4376 पदों पर भर्ती होगी.

Advertisement
new jobs
new jobs
Rahul Mishra|Updated: Jun 21, 2024, 10:28 AM IST
Share

UP Jobs: उत्तर प्रदेश में विभिन्न विभागों में चल रही अवर अभियंता सिविल की भर्ती में चार विभाग के 360 पद और जुड़ गए हैं.  जिसके बाद अब 4376 पदों पर भर्ती होगी. बता दें कि मार्च 2024 में 2847 पदों पर भर्ती के लिए प्रस्ताव मांगा गया था लेकिन अब इसे बढ़ा दिया गया है. सामान्य चयन के लिए 3541 और विशेष चयन के 835 पद हो गए है. पद के साथ ही आवेदन के अंतिम तिथि भी बढ़ कर 28 जून हो गई है. बता दें कि पहले अंतिम तिथि 7 जून थी. 

उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष तक होनी जाहिए. आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी. आयु की गणना 1 जुलाई 2024 के आधार पर की जाएगी. UPPSC में इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा. अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से इसको जोड़कर संशोधित विज्ञापन जारी कर दिया गया है. 

Read More
{}{}