trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02840369
Home >>New Jobs

PET 2025: कब होगी PET 2025 की परीक्षा, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने बता दी डेट

UPSSSC PET 2025: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पीईटी 2025 परीक्षा की डेट का ऐलान कर दिया है. इस बार दो दिन दो पालियों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. 

Advertisement
PET 2025
PET 2025
Amitesh Pandey |Updated: Jul 14, 2025, 11:35 PM IST
Share

UPSSSC PET 2025: यूपी पीईटी की परीक्षा का आवेदन किए अभ्‍यर्थियों के लिए अच्‍छी खबर है. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने पीईटी 2025 के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है. साथ ही बताया कि यह पीईटी 2025 परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. परीक्षा की तारीखों का ऐलान होने के बाद अब अभ्‍यर्थियों को परीक्षा की तैयारियों में जुट जाना चाहिए. 

पीईटी 2025 की डेट आई
बता दें कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) 2025 के लिए पिछले महीने ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे. इस बार पीईटी के लिए 25 लाख 32 हजार अभ्‍यर्थियों ने आवेदन किया है. आयोग पीईटी जरिए विभिन्न समूह सी पदों के लिए अभ्यर्थियों की प्रारंभिक स्क्रीनिंग करेगा. आयोग की ओर से बताया गया कि इस बार पीईटी 2025 का आयोजन 6 और 7 सितंबर को किया जाएगा. 

दो दिन और दो पालियों में होगी परीक्षा 
यह परीक्षा दो दिन, दो-दो पालियों में आयोजित की जाएगी. आयोग के मुताबिक, पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर तीन से शाम पांच बजे तक आयोजित की जाएगी. आयोग ने बताया कि परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को समय-समय पर विभिन्न विभागों में निकलने वाली भर्तियों में शामिल होने का मौका मिलेगा. बता दें कि पीईटी का स्कोर तीन वर्ष तक मान्य रहता है. परीक्षा में बहुविकल्‍पीय प्रश्‍न पूछे जाएंगे. 

परीक्षा से पहले जारी होगा एडमिट कार्ड 
आयोग पहले ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा का पाठ्यक्रम जारी कर चुका है. इस परीक्षा के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता हाईस्कूल है, लेकिन बड़ी संख्या में स्नातक, परास्नातक और पीएचडी धारकों ने भी आवेदन किया है. इससे पहले 2023 में पीईटी के लिए 37.58 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. इनमें से 25.12 लाख ने परीक्षा दी थी. परीक्षा से पहले एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा. 

यह भी पढ़ें : UPSRTC Female Conductors Job: यूपी रोडवेज में महिला कंडक्टरों की बंपर भर्तियां, रोजगार मेले से मिलेगा सुनहरा मौका, जानें क्या चाहिए डॉक्यूमेंट

यह भी पढ़ें :  BHU Admission 2025: सीयूईटी यूजी 2025 का रिजल्‍ट जारी, देखें BHU की 9200 सीटों पर कैसे मिलेगा एडमिशन

Read More
{}{}