UPSSSC PET 2025 Date: यूपी के युवाओं के लिए एक बार फिर सुनहरा मौका आया है. जो युवा सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं, उनके लिए प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) का दरवाज़ा खुलने जा रहा है. UPSSSC ने PET 2025 का विज्ञापन जारी कर दिया है और इस बार हाईस्कूल पास अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकेंगे.
कब से होगा आवेदन?
आवेदन की शुरुआत 14 मई से होगी, और अंतिम तिथि 17 जून तय की गई है. अगर आप किसी वजह से आवेदन में गलती कर बैठते हैं, तो निराश होने की जरूरत नहीं 24 जून तक सुधार की सुविधा दी गई है. पिछले साल PET नहीं हुआ था, लेकिन इस बार सरकार ने फिर से इसे शुरू करके युवाओं की उम्मीदें जगा दी हैं. अब PET हर साल आयोजित किया जाएगा, और इसमें मिले स्कोर की वैधता तीन वर्षों तक रहेगी.
कौन कर सकता है आवेदन?
न्यूनतम योग्यता: हाईस्कूल या समकक्ष
आयु सीमा: 18 से 40 वर्ष (आरक्षित वर्ग को अधिकतम 5 वर्ष की छूट)
जो उच्च शैक्षणिक योग्यता रखते हैं वे भी आवेदन कर सकते हैं.
परीक्षा का प्रारूप और पाठ्यक्रम
परीक्षा बहुविकल्पीय होगी और गलत उत्तर पर एक चौथाई अंक काटे जाएंगे. ज्यादा आवेदन होने पर परीक्षा एक से अधिक पालियों में आयोजित की जा सकती है.
पाठ्यक्रम में शामिल हैं
भारतीय इतिहास व राष्ट्रीय आंदोलन
भूगोल, अर्थव्यवस्था, संविधान व लोक प्रशासन
सामान्य विज्ञान, गणित, हिंदी, अंग्रेज़ी
सामयिकी व सामान्य ज्ञान
अपठित गद्यांश, ग्राफ व तालिका का विश्लेषण
प्रश्नों का स्तर NCRT की सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी कक्षा के अनुसार होगा.
आवेदन शुल्क
सामान्य / ओबीसी: 185 रुपये
अनुसूचित जाति / जनजाति: 95 रुपये
दिव्यांग: 25 रुपये
आवेदन करें: upsssc.gov.in
और पढे़ं:
यूपी के 4512 ऐडेड स्कूलों में शिक्षकों की होगी बंपर भर्ती, खाली हैं 13,206 पद
यूपी में युवाओं के लिए गुड न्यूज, बैंक में निकली बंपर भर्ती, जाने आवेदन की तारीख और प्रक्रिया