trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02705951
Home >>New Jobs

यूपी रोडवेज में भर्ती होंगी पांच हजार महिला कंडक्टर, गाजियाबाद-नोएडा से लेकर प्रयागराज-वाराणसी तक नौकरी का सुनहरा मौका

UP Transport Corporation Jobs: यूपी रोडवेज में महिला परिचालकों की भर्ती का ऐलान कर दिया गया है. जिलेवार महिलाओं की भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरू करने की तारीख का भी ऐलान कर दिया गया है. 

Advertisement
सांकेतिक तस्‍वीर
सांकेतिक तस्‍वीर
Amitesh Pandey |Updated: Apr 04, 2025, 07:28 PM IST
Share

UP Transport Corporation Jobs: उत्‍तर प्रदेश राज्‍य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) में पांच हजार महिला परिचालकों की भर्ती होगी. यूपी रोडवेज में संविदा पर महिला परिचालकों की भर्ती के लिए विभिन्न क्षेत्रों में 8 अप्रैल से 17 अप्रैल, 2025 तक अलग-अलग तिथियों पर रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. इसी के तहत ये पद भरे जाएंगे. 

परिवहन राज्‍यमंत्री ने दी जानकारी 
परिवहन राज्‍यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने बताया कि महिला परिचालकों की भर्ती के लिए उनका उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन एवं उप्र कौशल विकास मिशन का सदस्य होना और एनसीसी, बी प्रमाण पत्र, एनएसएस एवं स्काउट गाइड संस्था के राज्य पुरस्कार एवं राष्ट्रपति पुरस्कार प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है. इसके अलावा भर्ती के लिए इण्टरमीडिएट की योग्यात के साथ सीसीसी प्रमाणपत्र होना अनिवार्य है. 

कैसे होगा चयन 
रोडवेज में महिला परिचालकों की भर्ती 12वीं में प्राप्‍त अंकों की मेरिट के आधार पर किया जाएगा. एनसीसी सी, बी प्रमाण पत्र, एनएसएस एवं स्‍काउट गाइड संस्‍था के राज्य पुरस्कार एवं राष्ट्रपति पुरस्कार प्रमाण पत्र महिलाओं को पांच फीसदी का वेटेज मिलेगा. महिला अभ्यर्थियों को उनके गृह जनपद के तहत आने वाले डिपो में नियुक्त किया जाएगा. दयाशंकर सिंह ने बताया कि 8 अप्रैल को गाजियाबाद, अलीगढ़, बरेली, अयोध्या, वाराणसी में रोजगार मेले के तहत भर्ती की जाएगी. 

कहां कब होगा रोजगार का आयोजन? 
वहीं, 11 अप्रैल, 2025 को मेरठ, इटावा, हरदोई, देवीपाटन, आजमगढ़ में भर्ती का आयोजन किया जाएगा. 15 अप्रैल, 2025 को सहारनपुर, झांसी, कानपुर, चित्रकूट धाम, बांदा, प्रयागराज में भर्ती का आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा 17 अप्रैल, 2025 को नोएडा, आगरा, मुरादाबाद, लखनऊ एवं गोरखपुर में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि उक्त रोजगार मेला जो फरवरी में होना था, महाकुंभ के चलते नहीं हो सका था. रोजगार मेले के साथ-साथ निगम की बेवसाइट www.upsrtc.com पर ऑनलाइन आवदेन किया जा सकता है. प्रमाणपत्रों का सत्यापन ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यम से किया जाएगा. 

यह भी पढ़ें : यूपी में नर्सिंग एडमिशन की प्रक्रिया शुरू, 11795 सीटों के लिए 20 जिलों में होगी प्रवेश परीक्षा

यह भी पढ़ें :  Bank jobs: यूपी में युवाओं के लिए गुड न्यूज, बैंक में निकली बंपर भर्ती, जाने आवेदन की तारीख और प्रक्रिया

Read More
{}{}