trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02050295
Home >>यूपी एवं उत्‍तराखंड

नोएडा पुलिस कमिश्‍नर का बड़ा एक्‍शन, ड्यूटी से गायब 28 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

Noida News: पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह ने सोमवार सुबह 09:30 से 11:00 बजे के बीच यातायात पुलिस के ड्यूटी प्‍वाइंट का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान लिंक स्टेडियम चौक, राय रेजिडेंसी, अट्टा चौक, एडोब चौक, सेक्टर-49, 100, 105 व 107 चौक इत्यादि ड्यूटी प्‍वाइंट पर यातायात पुलिसकर्मी गायब मिले.

Advertisement
फाइल फोटो
फाइल फोटो
Zee News Desk|Updated: Jan 08, 2024, 11:03 PM IST
Share

Noida News: गौतमबुद्ध नगर की पुलिस कमिश्‍नर लक्ष्‍मी सिंह ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई की है. ड्यूटी पर गायब रहने वाले 28 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है. साथ डीसीपी ट्रैफिक और एसीपी ट्रैफिक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. लाइन हाजिर होने वालों में 6 सब इंस्‍पेक्‍टर, 15 हेड कांस्‍टेबल और 7 सिपाही शामिल हैं. पुलिस कमिश्‍नर लक्ष्‍मी सिंह के मुताबिक, ये सभी पुलिसकर्मी सुबह 9 बजे से 11 बजे तक ड्यूटी प्‍वाइंट से गायब थे. वहीं DCP ट्रैफिक और ACP ट्रैफिक भी फील्ड से गायब मिले. 

इन जगहों पर गायब मिले पुलिसकर्मी 
दरअसल, पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह ने सोमवार सुबह 09:30 से 11:00 बजे के बीच यातायात पुलिस के ड्यूटी प्‍वाइंट का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान लिंक स्टेडियम चौक, राय रेजिडेंसी, अट्टा चौक, एडोब चौक, सेक्टर-49, 100, 105 व 107 चौक इत्यादि ड्यूटी प्‍वाइंट पर यातायात पुलिसकर्मी गायब मिले. इसके बाद लक्ष्‍मी सिंह ने इनके खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया. 

कौन हैं लक्ष्‍मी सिंह 
यूपी की पहली महिला पुलिस कमिश्ननर आईपीएस लक्ष्मी सिंह ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. इसके बाद लेडी सिंघम ने समाजशास्त्र से एमए की डिग्री हासिल की. साल 2000 में उन्होंने टॉपर स्थान हासिल कर आईपीएस चुना. इसके बाद साल 2014 में उन्हें आगरा में डीआईजी पद पर प्रमोट कर भेजा गया. 

किस बैच की अफसर 
गौतमबुद्ध नगर की पुलिस कमिश्‍नर लक्ष्‍मी सिंह साल 2000 बैच की महिला आईपीएस हैं. उन्‍होंने एक दिसंबर 2022 को अपना चार्ज ग्रहण किया था. लक्ष्‍मी सिंह की गिनती यूपी की तेज तर्रार महिला अफसरों में होती है. लेडी सिंघम का कहना है कि नोएडा एक हाईटेक सिटी है और इसे बेहतर पुलिसिंग देने का यथासंभव प्रयास किया जाएगा. 

Read More
{}{}