trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02817632
Home >>यूपी एवं उत्‍तराखंड

बंधे पड़े थे बुजुर्ग, नर्क से बदतर जिंदगी... नोएडा में ओल्ड एज होम के हालात देख पुलिस भी हैरान, महिलाओं समेत 39 किये रेस्क्यू

Noida News: नोएडा के एक वृद्धा आश्रम में बुजुर्ग महिलाओं और पुरुषों को कपड़ों से बांधकर रखा जा रहा था. सूचना पर पुलिस के साथ अन्य विभागों की टीम ने मौके से 39 बुजुर्गों को रेस्क्यू किया है. 

Advertisement
Zee Media Bureau|Updated: Jun 27, 2025, 12:31 PM IST
Share

Noida News: सेक्टर-55 स्थित एक निजी ओल्ड एज होम में गुरुवार को मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया. राज्य महिला आयोग, नोएडा पुलिस, समाज कल्याण विभाग और जिला प्रोबेशन अधिकारी की संयुक्त टीम ने यहां छापेमारी कर 39 बुजुर्गों को देयनीय हालत में रेस्क्यू किया. इन सभी को सरकारी ओल्ड एज होम में शिफ्ट किया जा रहा है.

वायरल वीडियो के आधार पर हुई कार्रवाई
राज्य महिला आयोग की सदस्य मीनाक्षी भराला ने बताया कि यह कार्रवाई एक वायरल वीडियो के आधार पर की गई, जिसमें एक बुजुर्ग महिला को हाथ बांधकर कमरे में कैद दिखाया गया था. वीडियो लखनऊ मुख्यालय पहुंचा, जहां से तत्काल छापेमारी के निर्देश दिए गए. टीम ने गोपनीय तरीके से पहुंचकर जब रेड की, तो महिला और पुरुषों को कमरों में ताले में बंद पाया गया.

नर्क जैसे हालात में मिले बुजुर्ग
रेड के दौरान कई बुजुर्ग बेहद गंदी स्थिति में मिले. एक महिला के हाथ बंधे हुए थे, जिसे तुरंत मुक्त कराया गया. पुरुष तहखाने जैसे कमरों में बंद थे और कुछ के पास पहनने तक को कपड़े नहीं थे.कई महिलाओं के कपड़े भी अधूरे थे.कपड़ों पर मल-मूत्र के दाग थे, जिससे कई बुजुर्ग बीमार भी पाए गए.

लाखों की डोनेशन और मासिक 6000 के बाद ऐसी जिंदगी
जांच में सामने आया कि इस ओल्ड एज होम में बुजुर्गों को रखने के लिए 2.5 लाख रुपये डोनेशन और 6,000 रुपये मासिक खर्च वसूला जाता था. कई रईस परिवारों के माता-पिता यहां रह रहे थे, जिनके परिजन "सब कुछ ठीक है" कहकर आंखें मूंदे हुए थे.

सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि बुजुर्गों की देखरेख के लिए कोई प्रशिक्षित स्टाफ मौजूद नहीं था. एक महिला ने खुद को नर्स बताया, लेकिन पूछताछ में सामने आया कि वह केवल 12वीं पास है. फिलहाल सभी बुजुर्गों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है और दो से तीन दिन में उन्हें सरकारी देखरेख में भेजा जाएगा.

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

ये भी पढ़ें: अरे स्टीयरिंग संभालो... रात्रि गश्त में बेकाबू हुई पुलिस की गाड़ी, घर के बाहर सो रहा शख्स फिर कभी न उठा, हुर्रैया थाना क्षेत्र में हंगामा

Read More
{"sequence":"1","news_type":"videos","id":"2817656","source":"Bureau","author":"","title":"नर्क जैसे हालात में वृद्धा आश्रम में बंधे पड़े थे बुजुर्ग, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने मारी रेड, 39 किये रेस्क्यू","timestamp":"2025-06-27 00:09:01","section":"","slug":"","section_id":"","content":"

Noida News: नोएडा के सेक्टर 55 में एक निजी वृद्धा आश्रम पर गुरुवार देर शाम पुलिस ने रेड मारकर वहां बंधकों की तरह रखे जा रहे 39 बुजुर्गों को रेस्क्यू किया. इस आश्रम में एक महिला को कपड़े से बांधकर नर्क जैसे हालात में रखने का वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद पुलिस और दूसरे कई विभागों की टीम ने संयुक्त रुप से आश्रम पर छापा मारकर बुजुर्गों को वहां से मुक्त कराया.

\n","playTime":"PT1M1S","isyoutube":"No","videourl":"https://vodakm.zeenews.com/vod/ZEE_UP_UK/2606ZUP_NOIDA_OLDAGE.mp4/index.m3u8","websiteurl":"https://zeenews.india.com/hindi/india/up-uttarakhand/video/noida-police-raid-an-old-age-in-sector-55-and-rescued-39-old-men-and-women-video-goes-viral/2817656","thumbnail_url":"https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/styles/zm_700x400/public/2025/06/27/00000004.jpg?itok=NibGffgE","section_url":""}
{"sequence":"2","news_type":"videos","id":"2817656","source":"Bureau","author":"","title":"नर्क जैसे हालात में वृद्धा आश्रम में बंधे पड़े थे बुजुर्ग, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने मारी रेड, 39 किये रेस्क्यू","timestamp":"2025-06-27 00:09:01","section":"","slug":"","section_id":"","content":"

Noida News: नोएडा के सेक्टर 55 में एक निजी वृद्धा आश्रम पर गुरुवार देर शाम पुलिस ने रेड मारकर वहां बंधकों की तरह रखे जा रहे 39 बुजुर्गों को रेस्क्यू किया. इस आश्रम में एक महिला को कपड़े से बांधकर नर्क जैसे हालात में रखने का वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद पुलिस और दूसरे कई विभागों की टीम ने संयुक्त रुप से आश्रम पर छापा मारकर बुजुर्गों को वहां से मुक्त कराया.

\n","playTime":"PT1M1S","isyoutube":"No","videourl":"https://vodakm.zeenews.com/vod/ZEE_UP_UK/2606ZUP_NOIDA_OLDAGE.mp4/index.m3u8","websiteurl":"https://zeenews.india.com/hindi/india/up-uttarakhand/video/noida-police-raid-an-old-age-in-sector-55-and-rescued-39-old-men-and-women-video-goes-viral/2817656","thumbnail_url":"https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/styles/zm_700x400/public/2025/06/27/00000004.jpg?itok=NibGffgE","section_url":""}