trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02803331
Home >>Noida

चलती बाइक पर इश्‍कबाजी पड़ी भारी..नोएडा एक्‍सप्रेसवे पर कपल का रोमांस का वीडियो वायरल, पुलिस ने ऐसे उतारी खुमारी

Noida News: नोएडा एक्‍सप्रेसवे पर एक प्रेमी जोड़े को रोमांस करना भारी पड़ गया. सरेराह बाइक पर इश्‍कबाजी कर रहे इस कपल का नोएडा पुलिस ने खुमारी उतार दी है. 

Advertisement
Noida Couple Romance on Bike
Noida Couple Romance on Bike
Zee Media Bureau|Updated: Jun 16, 2025, 06:14 PM IST
Share

Noida News: नोएडा एक्‍सप्रेसवे पर एक प्रेमी जोड़े का अतरंगी स्‍टंट का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि एक बाइक सवार युवक लड़की को गोद में बैठाकर रोमांस कर रहा है. युवती आगे से युवक को कसकर गले लगाकर बैठी है. गौर करने वाली बात यह है कि युवती हेलमेट हाथ में ली है. रोमांस का यह वीडियो एक्‍सप्रेसवे से गुजर रहे राहगीर ने बनाकर वायरल कर दी. वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई नोएडा ट्रैफ‍िक पुलिस ने 53 हजार का चालान काट दिया है. 

नोएडा एक्‍सप्रेसवे पर रोमांस का वीडियो वायरल 
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्‍सप्रेसवे सबसे व्‍यस्‍त एक्‍सप्रेसवे में से एक है. सुबह शाम इस एक्‍सप्रेसवे पर वाहनों का लोड़ बढ़ जाता है. कपल के रोमांस का वायरल वीडियो इसी एक्‍सप्रेसवे का बताया जा रहा है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि प्रेमी जोड़ा नोएडा एक्‍सप्रेसवे पर इश्‍कबाजी और स्‍टंटबाजी कर रहा है. 20 सेकंड के इस वीडियो में दिख रहा है युवक, लड़की को अपनी गोद में बैठाकर बैठाया है. वहीं, युवती सामने की ओर से युवक को कसकर गले लगाई है. दोनों ने हेलमेट नहीं पहना है. 

ट्रैफ‍िक पुलिस ने काटा मोटा चालान 
वायरल वीडियो का नोएडा ट्रैफ‍िक पुलिस ने संज्ञान लिया है. नोएडा ट्रैफ‍िक पुलिस ने बाइक सवार का 53 हजार 500 रुपये का चालान भी काट दिया है. साथ नोएडा पुलिस बाइक सवार की पहचान करने में जुट गई है. वीडियो में बाइक का नंबर भी स्‍पष्‍ट दिखाई दे रहा है. सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि बाइक सवार यह कपल न केवल अश्‍लीलता की हदें पार की है, बल्कि ट्रैफ‍िक नियमों का भी उल्‍लंघन किया है. बता दें कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. 

 

देखें रोमांस का वीडियो : Noida Couple Romance Video: नोएडा एक्‍सप्रेसवे पर कपल के रोमांस का वीडिया, देख लिया तो शर्म से मुंह ढंक लेंगे

यह भी पढ़ें : Noida Shopping Malls: घूमते-घूमते थक जाओगे...इतना बड़ा है नोएडा के ये नया मॉल, GIP-DLF भी लगेंगे छोटे
 
यह भी पढ़ें :  24x7 बिजली! यूपी के इस शहर में हमेशा के लिए खत्‍म हो जाएगी बिजली की टेंशन

 

Read More
{}{}