Dacoit Vinod Gadariya Encounter: यूपी एसटीएफ ने एक और कुख्यात डकैत को मार गिराया है. यूपी एसटीएफ ने नोएडा में शुक्रवार देर रात एनकाउंटर में एक लाख रुपये के इनामी बदमाश विनोद गड़रिया को मार गिरया है. विनोद गड़रिया पर 40 से अधिक मुकदमे दर्ज थे.
यूपी एक और बदमाश मारा गया
यूपी एसटीएफ के मुताबिक, विनोद गड़रिया मूल रूप से शामली के कैराना का रहने वाला था. 20 साल पहले विनोद ने जरायम की दुनिया में कदम रखा था. इसके बाद से लगातार अपराध करता रहा. साल 2006 में पहली बार उसने आपराधिक घटना को अंजाम दिया. इसके बाद 2012 में उसे कोर्ट में पेश किया. मुजफ्फरनगर की जिला कोर्ट ने विनोद को सात साल की सजा सुनाई थी. विनोद पर 40 से ज्यादा मुकदमे दर्ज थे.
जहांगीराबाद में छिपे होने की सूचना पर पुलिस ने की घेराबंदी
मेरठ पुलिस ने विनोद के आतंक को देखते हुए उस पर एक लाख रुपये का इनाम भी रखा था. साथ ही उसके गैंग के 12 अन्य सदस्यों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था. पांच जिलों की पुलिस उसे तलाश रही थी. एसटीएफ के एएसपी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि एनकाउंटर में मारा गया बदमाश विनोद पिछले 20 साल से अपराध की दुनिया में सक्रिय था. शुक्रवार को गुप्त सूचना मिली कि विनोद जहांगीराबाद क्षेत्र में छिपा है. इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी की.
6 महीने पहले भी हुई थी मुठभेड़
पुलिस को देखते हुए विनोद ने गोली चला दी. इसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग शुरू कर दी. इसमें विनोद ढेर हो गया. पुलिस ने घटनास्थल से हथियार भी बरामद कर लिया है. बताया गया कि एनकाउंटर एसटीएफ के दो सिपाहियों को भी गोली लगी है. उन्हें भर्ती कराया गया है. बता दें कि 6 महीने पहले भी मुजफ्फरनगर पुलिस और विनोद गड़रिया के बीच एनकाउंटर हुआ था. इसमें विनोद गड़रिया किसी तरह भाग निकला था.
यह भी पढ़ें : Ghaziabad Crime: थाने के बाहर शख्स की गोली मारकर हत्या, हमलावरों ने युवक पर दागी कई गोलियां, रिपोर्ट दर्ज करने आया था युवक