trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02826826
Home >>Noida

विदेश की यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने का सपना पूरा होगा, यूपी के इस जिले में खुलेगा वेस्‍टर्न सिडनी विश्‍वविद्यालय का कैंपस

Noida News: विदेश जाकर पढ़ाई करने का सपना देखने वाले छात्रों की इच्‍छा जल्‍द पूरी होने जा रही है. अब उत्‍तर प्रदेश में ही रहकर विदेश की यूनिवर्सिटी में पढ़ाई और शोध कर सकेंगे. उन्‍हें विदेश जाने के लिए लाखों खर्च नहीं करने होंगे. 

Advertisement
फाइल फोटो
फाइल फोटो
Zee Media Bureau|Updated: Jul 04, 2025, 08:43 PM IST
Share

Noida News: विदेश जाकर पढ़ाई का सपना देखने वालों के लिए अच्‍छी खबर है. वेस्‍टर्न सिडनी विश्‍वविद्यालय अपना एक कैंपस नोएडा में खोलने की तैयारी में है. वेस्‍टर्न सिडनी विश्‍वविद्यालय का यह कैंपस ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय के परिसर में ही खोलने पर विचार किया जा रहा है. अगर ऐसा होता है तो तमाम छात्रों को यहीं रहकर वेस्‍टर्न सिडनी विश्‍वविद्यालय में पढ़ाई करने का मौका मिलेगा.    

नोएडा प्राधिकरण ने शुरू की पहल 
बता दें कि पिछले दिनों ऑस्‍ट्रेलिया का सरकारी प्रतिनिधिमंडल ग्रेटर नोएडा पहुंचा था. यहां ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण दफ्तर में स्थित टावर टू में कैंपस खोलने पर विचार किया जा रहा है. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने ऑस्‍ट्रेलियाई प्रतिनिधिमंडल के साथ हुई बैठक में वेस्‍टर्न सिडनी विश्‍वविद्यालय का एक कैंपस खोलने की इच्‍छा जाहिर की है. इतना ही नहीं प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने टावर टू में कैंपस खोलने के लिए जगह भी देख ली है. प्रतिनिधिमंडल जगह देखने के बाद कैंपस खोलने के लिए राजी भी हो गया है. 

रोजगार के लिए अहम भूमिका निभाएगा 
प्राधिकरण के सीईओ ने बताया कि ग्रेटर नोएडा एजुकेशन हब के रूप में भी जाना जाता है. उन्‍होंने कहा कि वेस्‍टर्न सिडनी विश्‍वविद्यालय उद्यमियों की जरूरत के हिसाब से युवाओं को ट्रेनिंग देकर रोजगार के लिए महत्‍वपूर्ण भूमिका निभा सकता है. ऑस्‍ट्रेलियाई प्रतिनिधिमंडल ने नोएडा में कैंपस खोलने में रुचि दिखाई है. हालांकि, अभी अंतिम रूप से निर्णय लेने में समय लगेगा. दोनों तरफ से सबकुछ ठीक रहा तो जल्‍द ही कैंपस खोलने की प्रक्रिया तेज कर दी जाएगी.

यह भी पढ़ें : JEECUP Result 2025: यूपी पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा का रिजल्‍ट जारी, ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे स्कोरकार्ड

यह भी पढ़ें :  UPCATET Result 2025 OUT: आ गया यूपी कैटेट का रिजल्ट, कुशीनगर के कौशल सिंह बने टॉपर, जानिए कब शुरू होगी काउंसिलिंग?

Read More
{}{}