trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02864767
Home >>मेरठ

डेड बॉडी उठा लीजिए... युवक के कॉल ने पुलिस को किया हैरान, कमरे का दृश्य देख दहल उठे लोग!

Meerut News: मेरठ में एक पति ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. सबसे हैरानी की बात यह है कि उसके पुलिस को फोन करके इस बता की जानकारी दी कि मैंने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया है. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. 

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर. क्रेडिटGemini AI
सांकेतिक तस्वीर. क्रेडिटGemini AI
Zee Media Bureau|Updated: Aug 02, 2025, 04:32 PM IST
Share

Meerut News/पारस गोयल:  उत्तर प्रदेश के मेरठ से चौका देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर पति ने सात महीने की गर्भवती पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. सबसे बड़ी हैरानी की बात यह है कि वह पुलिस को फोन करके इस बता कि जानकारी भी दी. उसने पुलिस से कहा कि मैंने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. डेड बॉडी घर पर पड़ी है. आकर उठा लीजिए. 

कहां की है ये घटना? 
जानकारी के मुताबिक, ये घटना घटना गंगानगर थाना क्षेत्र के अम्हेड़ा गांव की बताई जा रही है. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो देखी कि कमरा बंद करके युवक लाश के पास बैठा था. लाश पूरी खून से लथपथ थी. पेट, सिर, चेहरे पर चाकू के कई वार थे. ऐसा बाताया जा रहा है कि मृतक सपना के माता-पिता की 18 साल पहले मौत हो चुकी है. सपना अपनी बड़ी बहन सरिता और जीजा मुन्ना के साथ ही रहती थी. आरोपी रविशंकर से मृतक सपना की शादी भी जीजा ने ही कराई थी. 

कैसे सपना को उतारा मौत के घाट?
ऐसा बताया जा रहा है कि जब आरोपी रवि शंकर जब घर पहुंचा तो सपना की बड़ी दीदी घर के बाहर अपने बेटों के कपड़े धुल रही थी. फिर वह सपना कमरे में चला गया और अंदर से बंद कर लिया. जिसके बाद उसने सपना से कहा कि तुम आंखे बंद करो. मैं तुम्हारे गले के लिए लॉकेट लाया हूं और उससे अपने ही हाथों से पहनाऊंगा. जिसके बाद सपना अपने पति की बात मान ली और उसके इसी को फायदा उठाकर उसका गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया.  सपना की चीखने की आवाज सुनकर उसकी बहन और पड़ोसी इक्कठा हो गए, लेकिन दरवार पुलिस के आने के बाद ही खुला. 

पुलिस का बयान
CO सदर शिव प्रताप ने बताया कि आरोपी रवि शंकर को गिरफ्तार कर लिया गया है. मृतक सपना का शव पोर्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.   लव अफेयर के  शक ने आकर आरोपी ने अपनी पत्नी सपना को मौत के घाट उतारा है.  मामले की जांच की जा रही है.

और पढे़ं: 10 हजार की नौकरी करने वाले के नाम पर 27 करोड़ का कारोबार! GST विभाग का नोटिस पाकर उड़े होश, जानिए कैसे फंसा रामबाबू
 

Read More
{}{}