Noida Chemical Factory Fire: शुक्रवार सुबह नोएडा के सेक्टर 2 में एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. आसपास के लोगों ने फौरन इसकी सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी. फायर बिग्रेड की आधा दर्जन से ज़्यादा गाड़िया आग बुझाने में जुटी और मुश्किल से आग को बुझाया. आग लगने की वजह साफ़ नहीं है. आग के विकराल रूप को देखते हुए आसपास की बिल्डिंग को खाली कराया गया था. आग नेल पेंट और पेंट बनाने वाली फैक्ट्री में लगी थी.
सुबह थाना फेस-1 क्षेत्र अंतर्गत सेक्टर-2 की एक फैक्ट्री में लगी आग को बुझा दिया गया है. कोई जनहानि नहीं है. स्थानीय पुलिस बल मौके पर मौजूद है.सीएफओ ने कहा कि फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया है. इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है. मौके से लोगों को हटाया गया है.
आसमान में धुएं का गुबार
आग इतनी विकराल है कि आसमान में धुएं का गुबार दूर-दूर तक देखा जा सकता है और आसपास की कंपनियों के शीशे भी धमाकों से टूट गए हैं.अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आई है. वहीं, कंपनी के बाहर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई है. पुलिस भी मौके पर पहुंच कर स्थिति संभालने में लगी है.आग का धुआं कई किलोमीटर दूर से देखा जा सकता है.
खबर अपडेट की जा रही है.