Noida Aaj Ka Mausam: नोएडा में पिछले कई दिनों के बाद तापमान में गिरावट देखी गई. नोएडा के कई इलाकों में तापमान पिछले दिनों 45 डिग्री पार पहुंच गया था. मौसम विभाग ने शनिवार को 43 डिग्री सेल्सियस तापमान रहने की संभावना जताई गई. शनिवार को वीकेंड की छुट्टी होने के चलते सड़कों पर सन्नाटा छाया रहा. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है.
नोएडा में मौसम में बदलाव जल्द
मौसम विभाग के मुताबिक, 14 जून शनिवार से यूपी के कई हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है. कहीं-कहीं बादल गरजने और बिजली चमकने के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. नोएडा में भी 14 जून से मौसम में बदलाव दिख सकता है. कुछ इलाकों में रविवार तक हल्की बौंछारें पड़ सकती है. इसके बाद गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी. साथ ही तापमान में भी हल्की गिरावट होने की संभावना है.
20 जून तक भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक, नोएडा में 17 जून तक हल्की बारिश हो सकती है. इसके बाद 18 से 20 जून तक भारी बारिश होने की संभावना है. साथ ही तेज हवाएं भी चल सकती है. नोएडा से सटे गाजियाबाद में भी 14 जून से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. गाजियाबाद के भी कुछ इलाकों में बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है. 20 जून तक कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना है.
27 जून तक मॉनसून की एंट्री
मौसम विभाग के मुताबिक, नोएडा में 27 जून तक मॉनसून की एंट्री हो सकती है. जून के बाद जुलाई महीने में जमकर बारिश होने की संभावना है. नोएडा के लोगों को जल्द ही हीटवेव से राहत मिलने वाली है. बता दें कि गर्मी से बचने के लिए राहगीरों को नोएडा ट्रैफिक पुलिस की ओर से ठंडा पानी और टोपियां भी बांटी जा रही हैं. लोगों को गर्मी से बचने की भी सलाह दी गई है.
यह भी पढ़ें : Noida Weather: तंदूर की तरह तप रहा नोएडा, AC कूलर-पंखे सब फेल, जानें भीषण गर्मी से कब मिलेगी राहत?
यह भी पढ़ें : Kanpur Weather: कानपुर में भयंकर गर्मी से लोग बेहाल, 45 डिग्री तक पहुंचा पारा, जानिए कब होगी झमाझम बारिश?