Noida News: कूड़ा निस्तारण महानगरों में एक बड़ी समस्या बन चुका है. जानकारी के मुताबिक दिल्ली नगर निगम कूड़ा निस्तारण पर एक हजार करोड़ रुपये खर्च करता है. लेकिन कूड़ा निस्तारण के बजाय कूड़ा घोटाले की बात सामने आई है. आपको यह जानकारी हैरानी होगी कि दिल्ली के कूड़े को नोएडा में डाला जा रहा था. इस मामले में 11 डंपर पकड़ गए हैं. इन डंपरों के खिलाफ थाना फेज टू में FIR भी दर्ज की गई है.
हिंडन किनारे मिला अवैध डंपिंग ग्राउंड
जानकारी के मुताबिक नोएडा के सेक्टर 89 में हिंडन नदी के किनारे अवैध डंपिग ग्राउंड मिला है. यहां मौके पर 20 हजार मीट्रिक टन से ज्यादा कूड़ा का ढेर मिला. यह खुलासा नोएडा अथॉरिटी की औचक निरीक्षण टीम द्वारा किया गया है. टीम को हिंडन नदी के डूब क्षेत्र में जब कूड़े का बहुत बड़ा ढेर लगा मिला तो उन्होंने जांच शुरू किया. जांच में पता लगा कि दिल्ली का कूड़ा यहां फेंका जा रहा है.
नोएडा अथॉरिटी ने 11 कूड़ा ट्रक पकड़े
नोएडा अथॉरिटी टीम ने इस मामले में 11 डंपर पकड़े हैं और उनके खिलाफ नोएडा थाना फेज टू में FIR भी दर्ज कराई है. जांच में यह भी बात सामने आई है कि स्थानीय निकाय कूड़ा निस्तारण के लिए 800-1000 रुपये प्रति मीट्रिक टन खर्च का भुगतान करते हैं लेकिन कुछ ठेकेदार कूड़ा निस्तारण की इस रकम का गबन कर कूड़ा घोटाल कर दिल्ली का कूड़ा नोएडा में डाल रहे थे.
पुलिस कर रही मामले की जांच
मामला दर्ज करने के बाद पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है और घोटाले से जुड़े लोगों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है.
ये भी पढ़ें: बनाएं कोठी या फिर शुरू करना हो व्यापार या संस्थान, गाजियाबाद के विकसित इलाकों में GDA दे रहा प्लॉट, ये रही पूरी डिटेल
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !