Jewar Airport: ग्रेटर नोएडा में जेवर एयरपोर्ट का काम तेजी से चल रहा है. अगर आप घर बनाने का सपना देख रहे हैं तो सुनहरा मौका है. जेवर एयरपोर्ट के पास नोएडा प्राधिकरण ने शानदार आवासीय योजना का ऐलान कर दिया है. नोएडा प्राधिकरण जेवर एयरपोर्ट के पास आवासीय प्लॉट बेचने जा रहे है. गौर करने वाली बात है कि यह एक प्रीमियम ग्रुप हाउसिंग प्लॉट योजना होगी.
नोएडा प्राधिकरण ने लाई स्कीम
नोएडा प्राधिकरण के मुताबिक, प्रीमियम ग्रुप हाउसिंग प्लॉट योजना के तहत सबसे बड़े प्लॉट की कीमत 52 करोड़ रुपये है. नोएडा अथॉरिटी ने ई-बिडिंग के जरिए 3 प्रमुख प्लॉट नीलामी के लिए रखे हैं. इसमें सेक्टर Mu स्थित 18,215 वर्ग मीटर के प्लॉट की कीमत 97 करोड़ रुपये है. वहीं सिग्मा III में स्थित 30,000 वर्ग मीटर प्लॉट की कीमत 152 करोड़ रुपये रखी गई है. अल्फा II में 3,999 वर्ग मीटर का प्लॉट के लिए शुरुआती कीमत 25 करोड़ रुपये रखी गई है.
नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे तक आसान पहुंच
नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि ये प्लॉट एयरपोर्ट के पास स्थित हैं. यहां से नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे की पहुंच बहुत आसान होगी. अधिकारियों का कहना है कि जेवर एयरपोर्ट शुरू होने के बाद इन प्लॉट की कीमत बढ़ जाएगी. जेवर एयरपोर्ट शुरू होने से यहां क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय कनेक्टिविटी बढ़ जाएगी. इससे विमानन, लॉजिस्टिक्स, हॉस्पिटैलिटी और संबंधित क्षेत्रों के पेशेवरों के बीच आवास की मांग बढ़ जाएगी.