trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02803215
Home >>Noida

Noida Shopping Malls: घूमते-घूमते थक जाओगे...इतना बड़ा है नोएडा के ये नया मॉल, GIP-DLF भी लगेंगे छोटे

Noida Shopping Malls: दिल्ली हो या फरीदाबाद, अक्सर लोग वीकेंड पर नोएडा का रूख करते हैं, कारण भी है.. यहां  बहुत से मॉल है और बहुत से ऐसे मार्किट हैं जहां आपको खरीदारी में मजा आता है. नोएडा के इन नए मॉल के आगे डीएलएफ भी छोटा सा नजर आएगा. आइए जानते हैं  इसके बारे में..

Advertisement
 Noida Shopping Malls (AI photo)
Noida Shopping Malls (AI photo)
Preeti Chauhan|Updated: Jun 16, 2025, 04:38 PM IST
Share

Noida Shopping Malls: आपको वीकेंड पर घूमना या शॉपिंग करना पसंद है और नोएडा के सारे मॉल को एक्सप्लोर कर चुके हैं तो आपके लिए ये खबर काम की है.  क्या आप नोएडा के नए मॉल में गए हैं...नहीं गएं तो जान लीजिए आपको नोएडा के इस मॉल में  सबकुछ मिलेगा. यहां की भव्यता  देख आप हैरान रह जाएंगे. यकीन मानिए नोएडा का डीएलएफ मॉल को भूल जाएंगे. हम बात कर रहे हैं नोएडा के नए आरक्यूब मोनाड मॉल की, जिसे आरक्यूब प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा बनाया गया है.  यह मॉल 2,50,000 वर्ग फुट में फैला हुआ है और इसमें शॉप्स, रेस्तरां, और मनोरंजन विकल्पों की एक विस्तृत श्रृंखला है.

कहां है ये मॉल
ये मॉल नोएडा के सेक्टर 43 में है. आधुनिक डिजाइन और बेहतरीन सुविधाओं के साथ, यह मॉल नोएडा में प्रीमियम शॉपिंग और बेहतर अनुभव का केंद्र बनेगा. 

अत्याधुनिक आरक्यूब मोनाड मॉल
नोएडा के दिल में स्थित अपने अत्याधुनिक आरक्यूब मोनाड मॉल भव्य है और यहां आपके लिए बहुत कुछ है. ये मॉलन केवल एक खरीदारी केंद्र बल्कि एक कंपलीट मनोरंजन का पैकेज है. यह मॉल पर्यावरण के अनुकूल और ऊर्जा-कुशल प्रणालियों के साथ डिजाइन किया गया है.

कितने वर्ग फुट में फैला है मॉल
ये मॉल 2,50,000 वर्ग फुट में फैला है. यह मॉल अपनी अनूठी संरचना के लिए जाना जाता है. मॉल का 40 प्रतिशत क्षेत्र खाद्य और पेय पदार्थ (एफएंडबी) के लिए समर्पित है जबकि शेष 60 प्रतिशत खुदरा व्यवसाय को समर्पित रहेगा.

एंटरटेनमेंट और आराम की सुविधाएं
आरक्यूब मोनाड मॉल में मूवीमैक्स एडिशन लक्ज़री मल्टीप्लेक्स है, जिसमें सभी सीटें रेक्लाइनर हैं और पहली बार "शेफ्स टेबल" का अनुभव मिलेगा. बच्चों के लिए फंकी आइलैंड प्ले ज़ोन और लुक्स सैलून जैसी सुविधाएं है. कुल मिलाकर इसे एक परफेक्ट फैमिली डेस्टिनेशन कह सकते हैं.

बड़ा पार्किंग एरिया और फूड कोर्ट
मोनाड मॉल (Monad Mall) की विशेषताएं केवल खरीदारी तक सीमित नहीं है. यहां 300 से ज्यादा वाहनों के लिए पार्किंग की सुविधा है. इसके अलावा 200 लोगों की बैठने की क्षमता वाला फूड कोर्ट भी है.

इस मॉल में लगभग 80 विभिन्न ब्रांड्स का समावेश है, जिनमें लाइफस्टाइल, फैब इंडिया, शॉपर्स स्टॉप, स्टारबक्स और बाटा जैसे प्रमुख नाम हैं. आप यहां पर शॉपिंग, मूवी का भी मजा ले सकते हैं.

डीएलएफ मॉल भी नोएडा की शान
नोएडा में स्थित डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया दिल्ली-एनसीआर का एक और प्रमुख आकर्षण है. यह बड़ा मॉल है और यह लगभग 20 लाख वर्ग फीट में फैला हुआ है. नोएडा में और भी मॉल हैं.

1. डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया
2. ग्रैंड वेनिस मॉल
3. गार्डन गैलेरिया मॉल
4. स्पाइस मॉल
5. ग्रेट इंडिया प्लेस मॉल
6. शॉप्रिक्स मॉल
7. अन्सल प्लाजा मॉल
इन मॉलों में आप विभिन्न ब्रांडों के स्टोर, रेस्तरां, फूड कोर्ट, और मनोरंजन विकल्प पा सकते हैं.

डिस्क्लेमर-लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

Read More
{}{}