Noida Film City Construction Work News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट, नोएडा फिल्म सिटी का शिलान्यास 26 जून को होगा. शाम पांच बजे इसकी नींव रखी जाएगी.शिलान्यास के मौके पर फिल्मी सितारों का जमावड़ा लगेगा. इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आ सकते हैं या वर्चुअल भी शामिल हो सकते हैं। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। यमुना अथॉरिटी के सेक्टर-21 में बनने वाली इस फिल्म सिटी को बोनी कपूर और भूटानी ग्रुप मिलकर बना रहे हैं. इस प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश्य यूपी को न केवल भारतीय बल्कि वैश्विक फिल्म निर्माण का प्रमुख केंद्र बनाना है.
फिल्म सिटी का भूमि पूजन
नोएडा इंटरनेशनल फिल्म सिटी के निर्माण कार्य को शुरू कराने की तारीख सामने आ गई है. 26 जून की शाम पांच बजे नोएडा फिल्म सिटी का भूमि पूजन किया जाएगा. इसके साथ पहले चरण का निर्माण का काम शुरू हो जाएगा.सबसे पहले फिल्म इंस्टिट्यूट और फिल्म स्टूडियो बनेंगे. भूमि पूजन कार्यक्रम में बोनी कपूर और भूटानी परिवार के सदस्यों के अलावा बॉलिवुड के अन्य कलाकार भी शामिल होंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भी आने की संभावना है.
सेक्टर 21 में बन रही है फिल्म सिटी
पहले चरण के लिए मिली 230 एकड़ जमीन में से पहले फेज में 86 एकड़ में निर्माण किया जाएगा. इसके लिए ग्रीन बेल्ट के लिए 26 एकड़ जमीन आरक्षित है. पहला फेज 18 महीने में पूरा हो जाएगा. अनुबंध के अनुसार 27 जून तक फिल्म सिटी का शिलान्यास नहीं होने पर प्रतिदिन डेढ़ लाख रुपये के हिसाब से जुर्माना लगाने की शर्त है. कई बार भूमि पूजन की तारीख टलने के बाद अब 26 जून का कार्यक्रम तय हो गया है. इसके निर्माण पर 900 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. पहला फेज पूरा होने पर दूसरे फेज में व्यावसायिक एवं अन्य गतिविधियों के निर्माण की अनुमति दी जाएगी.
एक हजार एकड़ में फिल्म सिटी का निर्माण होगा
यमुना सिटी के सेक्टर 21 में फिल्म सिटी का निर्माण हो रहा है.फिल्म सिटी के अंदर 26 एकड़ में ग्रीन बेल्ट बनेगी, जबकि 54 एकड़ में फिल्म स्टूडियो व शूटिंग के लिए विश्वविद्यालय समेत अन्य गतिविधियां शामिल होंगी. फिल्म सिटी के निर्माण से ग्रेटर नोएडा और यमुना सिटी क्षेत्र में विकास को पंख लगेंगे. बता दें कि यमुना क्षेत्र में एशिया का सबसे बड़ा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी बनकर तैयार हो रहा है. फिल्म यूनिवर्सिटी में आठ स्कूल होंगे. जो नाट्य और संगीत की अलग-अलग विधाओं के लिए समर्पित होंगे. शूटिंग के लिए मिनिएचर साउंड स्टेज में फिल्मों की शूटिंग के लिए कई मिनिएचर बनाए जाएंगे.