trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02820645
Home >>Noida

Noida Weather Today: नोएडा-गाज‍ियाबाद में दूसरे दिन भी झमाझम बारिश, कल से दिखेगा मॉनसून का असर

Noida Aaj Ka Mausam: नोएडा में रविवार को हुई बारिश से लोगों के चेहरे ख‍िल उठे. पिछले कई दिनों से पड़ रही उमस से लोगों को आखिरकार राहत मिल गई है. मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट भी जारी किया है. 

Advertisement
Noida Weather Update
Noida Weather Update
Amitesh Pandey |Updated: Jun 29, 2025, 09:22 PM IST
Share

Noida Aaj Ka Mausam: नोएडा में उमस भरी गर्मी से राहत मिल गई है. रविवार को सुबह हल्‍की बारिश हुई. शाम होते-होते झमाझम बारिश हुई. इसके बाद तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के नीचे पहुंच गया. शाम को हुई तेज बारिश से एक ओर मौसम सुहावना हो गया तो दूसरी ओर नोएडा की सड़कों पर पानी भर गया. मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया है. 

रविवार को जमकर बरसे बदरा
मौसम विभाग के मुताबिक, वेस्‍ट यूपी में बारिश का दौर शुरू हो गया है. मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में पश्चिमी यूपी के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. नोएडा से सटे गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शामली, बागपत और अमरोहा में तेज बारिश के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है. अगले कुछ दिनों तक नोएडा समेत पश्चिमी यूपी में रुक रुककर बारिश होती रहेगी.  

जुलाई में दिखेगा मॉनसून का असर 
मौसम विभाग के मुताबिक, यूपी के कई जिलों में मॉनसून मजबूत हो गया है. जुलाई के पहले सप्‍ताह तक इसका असर और देखने को मिल सकता है. मॉनसूनी बारिश का सबसे अधिक असर जुलाई में देखने को मिलेगा. बता दें कि गाजियाबाद में भी रविवार को झमाझम बारिश हुई तो लोगों के चेहरे खिल उठे. लोगों ने राहत की सांस ली है. गाजियाबाद में बारिश के बाद कई इलाकों में घंटों बिजली गुल रही. सड़कों पर पानी भरा रहा. मौसम विभाग के मुताबिक, गाजियाबाद में अभी बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है.  

यह भी पढ़ें : Noida Weather Today:नोएडा में कल से बदल जाएगा मौसम का मिजाज, मॉनसून की ढिलाई पर IMD ने क्‍या कहा?

यह भी पढ़ें :  Noida Weather Today: नोएडा में कब से बारिश पकड़ेगी रफ्तार? अभी तो मॉनसून का रौद्र रूप देखना बाकी

Read More
{}{}