trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02859113
Home >>Noida

Noida News: ‘ऑपरेशन क्लीन’ का बड़ा वार.. यूपी पुलिस ने चार एनकाउंटर में 8 कुख्यात दबोचे, हथियार और चोरी की बाइकें बरामद

Noida Police Encounter: गौतमबुद्ध नगर जिले में रविवार रात पुलिस और बदमाशों के बीच चार अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मुठभेड़ हुई. इन मुठभेड़ों में कुल 8 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया.

Advertisement
Noida News: ‘ऑपरेशन क्लीन’ का बड़ा वार.. यूपी पुलिस ने चार एनकाउंटर में 8 कुख्यात दबोचे, हथियार और चोरी की बाइकें बरामद
Gunateet Ojha|Updated: Jul 29, 2025, 01:29 AM IST
Share

UP Crime News: गौतमबुद्ध नगर जिले में रविवार रात पुलिस और बदमाशों के बीच चार अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मुठभेड़ हुई. इन मुठभेड़ों में कुल 8 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से हथियार, नकदी, चोरी की बाइकें, चार पहिया वाहन और बड़ी मात्रा में चोरी का सामान बरामद किया है.

शातिर बदमाश आमिर उर्फ दानिश घायल

पहली मुठभेड़ में सेक्टर-24 में शातिर बदमाश आमिर उर्फ दानिश घायल हो गया है. थाना सेक्टर-24 पुलिस की टीम ने सेक्टर-11 में चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध बाइक सवार को रोकने की कोशिश की. इस दौरान आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से वह घायल हो गया. संदिग्ध की पहचान आमिर उर्फ दानिश (36) के रूप में हुई है. आरोपी के कब्जे से 315 बोर का तमंचा, जिंदा कारतूस, खोखा, चोरी की बाइक और 50,500 रुपए नकद बरामद हुए. आमिर पर दिल्ली और नोएडा में 28 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं.

बंगाल के दो बदमाश दबोचे

दूसरे एनकाउंटर में थाना फेस-2 में झारखंड और बंगाल के दो बदमाश दबोचे गए, जिनमें से एक घायल हो गया है. दरअसल, थाना फेस-2 क्षेत्र में नया गांव तिराहे के पास चेकिंग के दौरान दो बाइक सवार संदिग्धों ने पुलिस पर फायरिंग की. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश रोशन (25) घायल हुआ, जबकि दूसरा बदमाश धन्नंजय (20) पकड़ा गया. दोनों बदमाशों के पास से अवैध तमंचा, चाकू और चोरी की बाइक बरामद हुई. रोशन पर पहले से ही नोएडा और गाजियाबाद में संगीन धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें हत्या के प्रयास, लूट और आर्म्स एक्ट शामिल हैं.

गाड़ियों के टायर चुराकर बेचते थे

तीसरे मामले में बीटा-2 थाना पुलिस ने गामा-1 क्षेत्र में गश्त के दौरान टायर चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया. पुलिस ने एक स्विफ्ट कार में बैठे चार संदिग्धों को रोका. बदमाशों ने भागने की कोशिश की और पुलिस पर गोली चलाई. जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश, मनोज (बदायूं) और अंकित (फिरोजाबाद), घायल हो गए, जबकि राहुल (शाहजहांपुर) और मनीष (आगरा) को पकड़ लिया गया. उनके पास से एक कार, 20 टायर, 10 अलॉय व्हील, 2 जैक, 1 टायर लीवर, 4200 रुपए, तीन तमंचे और एक चाकू मिला. पूछताछ में पता चला कि ये लोग घरों के बाहर खड़ी गाड़ियों के टायर चुराकर बेचते थे.

पुलिस पर गोली चलाई

चौथे मामले में बिसरख थाना क्षेत्र में पुलिस चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध बाइक सवार पवन (27), जो अलीगढ़ का रहने वाला है, ने भागने की कोशिश की और पुलिस पर गोली चलाई. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया. उसके पास से एक तमंचा, तीन कारतूस, चोरी की बाइक, मोबाइल फोन और 5000 रुपए नकद मिले. पवन के खिलाफ दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा में चोरी, नशे और हथियारों से जुड़े 14 से ज्यादा मामले दर्ज हैं.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Read More
{}{}