विजय कुमार/नोएडा: गौतमबुद्धनगर नोएडा के सुमित्रा हॉस्पिटल के ग्राउंड फ्लोर पर आग लगने का मामला सामने आया है. आग लगने की ये घटना शुक्रवार सुबह करीब 5 बजे की है. अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई. आग देख लोग इधर-उधर भागने लगे. अस्पताल के स्टॉफ ने आनन-फानन में पुलिस और फायर सर्विस यूनिट को घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. ये भीषण आग सुमित्रा हॉस्पिटल के ग्राउंड फ्लोर में बने रिकॉर्ड रूम में लगी. आग पर काबू पा लिया गया है और किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है.
पूरा मामला?
थाना सेक्टर-24 क्षेत्र के सेक्टर-35 स्थित सुमित्रा हॉस्पिटल में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया. आग हॉस्पिटल के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित रिकॉर्ड रूम में लगी थी. बड़ी राहत की बात यह रही कि आग लगने के समय रिकॉर्ड रूम बंद था. उस समय कोई व्यक्ति वहां मौजूद नहीं था. जिससे बड़ी जनहानि नहीं हुई. हॉस्पिटल के 2 लोग (केयर टेकर) को भवन का कांच तोड़ते हुए मामूली चोट आई हैं. सूचना मिलने के फौरन पांच मिनट बाद ही फायर सर्विस यूनिट ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कुल 6 दमकल की गाड़ी और एक हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म को घटनास्थल पर रवाना किया. प्रथम तल एवं द्वितीय तल पर जो मरीज थे, वह खुद ही बाहर आ गए और थर्ड फ्लोर पर जो मरीज भर्ती थे उन्हें बाहर निकलने को आवश्यकता ही नहीं पड़ी. आग को बुझाने के बाद स्मोक एक्सट्रैक्शन सिस्टम की मदद से धुएं को बाहर निकाला गया.
कारणों की जांच शुरू
दमकल विभाग ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल प्राथमिक रूप से आग का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है, लेकिन जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.