Noida Weather Alert: दिल्ली से सटा नोएडा शहर इन दिनों तंदूर की तरह तप रहा है. लू और गर्म हवाओं के आगे पंखे-कूलर फेल नजर आ रहे हैं. भीषण गर्मी का प्रकोप दिन ही नहीं बल्कि रात में भी देखने को मिल रहा है. नोएडा के कई इलाकों में तापमान 43 डिग्री पार कर चुका है. गुरुवार को नोएडा में अधिकतम तापमान 46.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना जताई गई है. अगर ऐसा होता है तो गुरुवार सबसे गर्म दिन रिकॉर्ड किया जाएगा. वहीं, गर्म हवाएं 12.6 किमी प्रति घंटे की रफ्तार
अभी भीषण गर्मी से राहत नहीं
मौसम विभाग ने नोएडा में हीट वेव का अलर्ट भी जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते गर्मी से राहत नहीं मिलेगी. तापमान बढ़ने से रात में भी गर्मी से कोई राहत नहीं मिलेगी. 15 जून तक तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई गई है. साथ ही इन दिन तक 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. 15 जून के बाद नोएडा में मौसम में बदलाव देखा जा सकता है. कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. इसके बाद गर्मी से कुछ राहत मिल सकेगी.
नोएडा में कब होगी बारिश?
मौसम विभाग के मुताबिक, 12, 13 और 14 जून तक भीषण गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा. इसके बाद 15 और 16 जून को हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. 17 और 18 जून को मौसम विभाग ने बारिश और आंधी तूफान को लेकर अलर्ट जारी किया है. इस दौरान कई इलाकों में तेज बारिश के अलावा आंधी तूफान भी चलने की संभावना जताई गई है. हालांकि, तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. इसका मतलब बारिश के बाद भी उमस भरी गर्मी का अहसास होगा.
पड़ोसी जिले गाजियाबाद का हाल
पड़ोसी जिले गाजियाबाद में भी भीषण गर्मी पड़ रही है. बुधवार को भी गाजियाबाद में न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. गुरुवार को भी तापमान 42 डिग्री पार कर गया. गर्म हवा की रफ्तार 15 किलोमीटर प्रतिघंटा तक रही.
डिस्क्लेमर: यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य राय का विकल्प नहीं है. zeeupuk इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
यह भी पढ़ें : Ghaziabad Weather: गाजियाबाद में भीषण गर्मी से हाहाकार, भीषण गर्मी में घरों के एसी-कूलर भी फेल, नहीं मिलेगी अभी राहत
यह भी पढ़ें : UP Weather: कब होगी बारिश? प्रचंड गर्मी की चपेट में पूरा यूपी, झांसी में बरस रही आग,इन जिलों के लिए 2-3 दिन काफी कठिन