trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02821859
Home >>Noida

Noida Weather Today: नोएडा NCR वालों तैयार रहो भीगने के लिए, झमाझम बारिश से शुरू होगा जुलाई का महीना

Noida Weather: नोएडा में पिछले कई दिनों से उमस वाली गर्मी पड़ रही थी. रविवार के बाद अचानक मौसम में बदलाव हो गया है. रविवार के बाद सोमवार को भी झमाझम बारिश हुई. इसके बाद मौसम सुहावना हो गया. 

Advertisement
Noida Weather Update
Noida Weather Update
Zee Media Bureau|Updated: Jun 30, 2025, 11:14 PM IST
Share

Noida Weather: दिल्‍ली से सटे नोएडा में सोमवार को झमाझम बारिश हुई. कई इलाकों में जलभराव हो गया. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है. नोएडा-गाजियाबाद समेत पश्चिमी यूपी के कई जिलों में उमस भरी गर्मी पड़ रही थी. हालांकि, दो दिनों से लगातार हुई बारिश से मौसम सुहावना हो गया है. साथ ही लोगों को गर्मी से राहत मिल गई है. तापमान में भी कमी दर्ज की गई है. 

मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में मॉनसून ने दस्तक दे दी है. इसी के साथ मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में बिजली कड़कने के साथ-साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की आशंका जताई गई है. 

सोमवार को हुई झमाझम बारिश 
सोमवार को हवा में नमी (ह्यूमिडिटी) 95 प्रतिशत तक पहुंच सकती है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. इसका मतलब है कि मौसम में बदलाव हो सकता है और लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. बिजली गिरने और तेज बारिश की आशंका को देखते हुए लोगों को सलाह दी गई है कि खुले मैदान और पेड़ों के नीचे खड़े होने से बचें. 

अगले दो दिनों तक छाए रहेंगे बादल 
बता दें कि रविवार को हुई बारिश से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली, लेकिन इसके बाद भी उमस कम नहीं हुई है. मौसम विभाग ने बताया है कि 30 जून से 5 जुलाई तक एनसीआर में मौसम में नमी बनी रहेगी और बादल छाए रहेंगे. 1 और 2 जुलाई को बादल छाए रहेंगे और कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है. 3 से 5 जुलाई तक भी बारिश या गरज के साथ बारिश होने की आशंका है. मौसम विभाग के अनुसार दिन का तापमान 32 से 34 डिग्री सेल्सियस और रात का तापमान 25 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. 

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Noida Weather Today: नोएडा में कब से बारिश पकड़ेगी रफ्तार? अभी तो मॉनसून का रौद्र रूप देखना बाकी

Noida Weather Today: नोएडा-गाज‍ियाबाद में दूसरे दिन भी झमाझम बारिश, कल से दिखेगा मॉनसून का असर

Read More
{}{}