Noida weather Update: नोएडा में जुलाई महीने की शुरुआत झमाझम बारिश से हुई. बुधवार को तेज धूप निकली तो एक बार फिर गर्मी का अहसास हुआ. हालांकि, नोएडा वालों को मानसून की बारिश का लंबा इंतजार नहीं करना होगा. मौसम विभाग ने मानसून को लेकर ताजा पूर्वानुमान जारी कर दिया है. पूर्वानुमान के मुताबिक, कल शुक्रवार को नोएडा-गाजियाबाद समेत पश्चिमी यूपी के अधिकांश जिलों में झमाझम बारिश हो सकती है.
शुक्रवार को कई स्थानों पर बारिश होने की आशंका
मौसम विभाग के मुताबिक, 29 जून से मौसम में एक्टिव हो चुका है. इसके बाद से प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो रही है. नोएडा में दो दिन झमाझम बारिश हुई. अब मौसम विभाग का ताजा पूर्वानुमान आया है. इसके मुताबिक, प्रदेश में 4 जुलाई को बारिश हो सकती है. इस दौरान पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना है, जबकि पूर्वी यूपी में कई स्थान पर बारिश हो सकती है. साथ ही कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने की भी संभावना है. इस अवधि में बादल गरजने और बिजली चमकने का भी अलर्ट जारी किया गया है.
पश्चिमी यूपी में इन जगहों पर बारिश का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी यूपी के शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत, बागपत, मेरठ, ग़ाज़ियाबाद, नोएडा, हापुड़, अमरोहा में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश की बौछारें पड़ सकती हैं. अगले चार दिनों में प्रदेश के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं दिखेगा. लेकिन अधिकतम तापमान 30 डिग्री के नीचे तक रहने की संभावना है.
यह भी पढ़ें : Noida Weather Today: नोएडा NCR वालों तैयार रहो भीगने के लिए, झमाझम बारिश से शुरू होगा जुलाई का महीना
यह भी पढ़ें : Noida Weather Today: नोएडा-गाजियाबाद में दूसरे दिन भी झमाझम बारिश, कल से दिखेगा मॉनसून का असर