Noida weather Update: नोएडा में जुलाई महीने की शुरुआत झमाझम बारिश से हुई. लगातार तीन दिनों तक रुक रुककर हुई बारिश के बाद गुरुवार को तेज धूप निकली. लोगों को उमस भरी गर्मी का अहसास हुआ. हालांकि, उमस भरी गर्मी से अगले दिन ही राहत मिल गई. शनिवार को दोपहर बाद झमाझम बारिश हुई. मौसम विभाग ने नोएडा समेत कई इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.
शुक्रवार को झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहावना
शुक्रवार दोपहर बाद नोएडा और गाजियाबाद में झमाझम बारिश हुई. इसके बाद मौसम सुहावना हो गया. मौसम विभाग ने चार जुलाई से 10 जुलाई तक अधिकांश इलाकों में बादलों की आवाजाही रहेगी. साथ ही बारिश का सिलसिला भी जारी रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक, 5 जुलाई को कई इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है. वहीं, 6 जुलाई को भी मौसम बदल सकता है.
अगले पांच दिन कैसे रहेंगे
मौसम विभाग के मुताबिक, 6 जुलाई को कहीं-कहीं तेज बारिश हो सकती है. इस दौरान अधिकततम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान 27 डिग्री तक आ सकता है. इसके बाद 7 और 8 जुलाई को भी गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है. इस सप्ताह के अंत तक लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिलने के आसार नजर आ रहे हैं. साथ ही दिन और रात के तापमान में कमी आने से लोगों को मौसम में कुछ ठंडक घुलने का अहसास हो सकता हे.
यह भी पढ़ें : नोएडा में धीमी पड़ी मानसून की चाल, बारिश का कितना करना होगा इंतजार, जानें आज कैसा रहेगा मौसम
यह भी पढ़ें : Noida Weather Today: नोएडा NCR वालों तैयार रहो भीगने के लिए, झमाझम बारिश से शुरू होगा जुलाई का महीना