trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02828042
Home >>Noida

Noida Weather Today: नोएडा में टूटेगी मानसून की सुस्‍ती, कल से झमाझम बारिश का अलर्ट जारी

Noida weather Update: नोएडा में बारिश का इंतजार कर रहे लोगों के मौसम विभाग ने अच्‍छी खबर सुनाई है. कल से मौसम में बदलाव देखने को म‍िल सकता है. साथ ही कहीं-कहीं तेज बारिश की भी संभावना है. 

Advertisement
फाइल फोटो
फाइल फोटो
Amitesh Pandey |Updated: Jul 05, 2025, 11:46 PM IST
Share

Noida weather Update: उत्‍तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश से जलभराव हो गया है. कहीं-कहीं इतनी बारिश हुई क‍ि लोग परेशान हो गए. वहीं, नोएडा वालों को अभी भी बारिश का इंतजार है. नोएडा में रुक रुककर हो रही बारिश से उमस वाली गर्मी पड़ रही है. शुक्रवार को झमाझम बारिश हुई तो शनिवार को दिनभर तेज धूप रही. इसके चलते उमस से लोग परेशान दिखे. 

नोएडा में कैसा रहेगा मौसम
बता दें कि जुलाई महीने की शुरुआत में नोएडा में बारिश शुरू हुई. यहां एक दिन बारिश हो रही है तो अगले दिन तेज धूप निकल रही है. ऐसे में लोगों को अभी भी गर्मी से राहत नहीं मिल पा रही है. लोगों को मूसलाधार बारिश का इंतजार है. इस बीच मौसम विभाग ने भी बारिश को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, 6 जुलाई को गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है. इस दौरान बादलो की आवाजाही बनी रहेगी. 

9 जुलाई तक बारिश का अलर्ट जारी
वहीं, 7 जुलाई को भी कुछ इसी तरह मौसम रहने की संभावना जताई गई है. नोएडा के कई इलाकों में बारिश का अलर्ट लारी किया गया है. कुल म‍िलाकर 9 जुलाई तक मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है. इसके बाद मौसम साफ रहेगा. इस दौरान पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है. 8 जुलाई को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं.  

यह भी पढ़ें : नोएडा में धीमी पड़ी मानसून की चाल, बारिश का कितना करना होगा इंतजार, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

यह भी पढ़ें : Noida Weather Today: नोएडा NCR वालों तैयार रहो भीगने के लिए, झमाझम बारिश से शुरू होगा जुलाई का महीना

Read More
{}{}