Noida weather Update: नोएडा में रुक रुककर हो रही बारिश से उमस से राहत नहीं मिल रही है. रविवार को भी सुबह कुछ इलाकों में बारिश हुई. इसके बाद उमस बढ़ गई. तापमान में भी हल्की गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग के मुताबिक, बारिश का दौर शुरू हो चुका है. 9 जुलाई तक तेज बारिश की संभावना है. वहीं, पश्चिमी यूपी के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है.
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में उमस बढ़ी
वहीं, ग्रेटर नोएडा में सुबह से आसमान में बादलों की आवाजाही शुरू हो गई. लेकिन बादल बरस नहीं रहे. सुबह हल्की फुल्की बारिश की छीटें तो पड़ीं, लेकिन बारिश मानसूनी नहीं थी. इसके बाद यहां भी उमस बढ़ गई. लोग पसीने से तर बतर हो रहे हैं. बिना AC, कूलर के लोगों का जीना मुहाल हो रहा है.
धीमी पड़ी मानसून की गति
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश के पूर्वी हिस्से में अगले तीन से चार दिन फिलहाल मानसूनी बारिश धीमी हो सकती है. इस दौरान पूर्वांचल के इलाकों में बादलों की आवाजाही के साथ छिटपुट बूंदाबांदी के ही आसार हैं. फिलहाल यहां अच्छी बारिश की संभावना न के बराबर है. हालांकि, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में बारिश होने की संभावना है.
मानसून सक्रिय हो सकता है
मौसम विभाग के मुताबिक, यूपी में 7 जुलाई को दक्षिण-पश्चिम मानसून सक्रिय हो सकता है. इसकी वजह से प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. हालांकि सावधान रहने की भी बहुत जरूरत है, क्योंकि मौसम विभाग ने कहीं कहीं पर बिजली गिरने का पूर्वानुमान भी दिया है.
यह भी पढ़ें : नोएडा में धीमी पड़ी मानसून की चाल, बारिश का कितना करना होगा इंतजार, जानें आज कैसा रहेगा मौसम