trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02801894
Home >>Noida

Noida Weather Today: नोएडा में नरम पड़े मौसम के तेवर, NCR वाले बारिश के लिए हो जाइये तैयार!

Noida Aaj Ka Mausam: नोएडा वालों को भीषण गर्मी से निजात मिलने जा रही है. रविवार को तापमान में भी कमी देखी गई. मौसम विभाग ने मॉनसून की एंट्री को लेकर बड़ी अपडेट दे दी है. 

Advertisement
Noida Weather Update
Noida Weather Update
Amitesh Pandey |Updated: Jun 15, 2025, 04:54 PM IST
Share

Noida Aaj Ka Mausam: नोएडा में तपती गर्मी से हल्‍की राहत मिल गई है. शनिवार देर रात हुई बूंदाबांदी से मौसम में बदलाव देखने को मिला. जहां एक और तापमान में गिरावट देखी गई वहीं दूसरी ओर रविवार को भी दिनभर बादल छाए रहे. मौसम विभाग ने भी बारिश के लिए तैयार रहने के संकेत दे दिए हैं. नोएडा में मॉनसून भी जल्‍द दस्‍तक देने वाला है. 

दिनभर बादलों की आवाजाही रही
दो दिन पहले तक नोएडा में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस पार पहुंच गया था. तपती गर्मी और लू के आगे एसी-कूलर और पंखों ने भी काम करना बंद कर दिया था. शनिवार देर रात नोएडा और गाजियाबाद के कई इलाकों में तेज हवाएं चलने के साथ बूंदाबांदी भी हुई. रविवार सुबह मौसम कुछ देर के लिए सुहावना हो गया. दिन भर धूप न‍िकलती और छिपती रही. बादलों की आवाजाही भी बनी रही. वहीं, मौसम विभाग ने भी बारिश के लिए तैयार रहने के संकेत दे दिए हैं. 

गर्मी से राहत मिलेगी
मौसम विभाग के मुताबिक, 15 जून से पश्चिमी यूपी के कई हिस्‍सों में मौसम बदलने की संभावना है. नोएडा और आसपास के इलाकों में कहीं कहीं तेज हवाओं के साथ हल्‍की फुहारें पड़ सकती हैं. इसके साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना जताई गई है. इसके बाद तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे आने की संभावना है. गर्मी से हल्‍की राहत मिलेगी. 

18 से 20 जून झमाझम बारिश!
मौसम विभाग के मुताबिक, 17 जून तक रुक-रुक कर बूंदाबांदी होती रहेगी. इसके बाद 18 से 20 जून के बीच कुछ इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है. गाजियाबाद समेत आसपास के जिलों में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. यहां भी तेज बारिश के साथ बिजली गिरने और हवा की गति में तेजी संभावित है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 27 जून तक मानसून नोएडा में आधिकारिक रूप से दस्‍तक दे सकता है.  

यह भी पढ़ें : Noida Weather Today: नोएडा वालों को तपती गर्मी और लू के टॉर्चर से मिलेगी निजात, बस थोड़ा सा इंतजार...जल्‍द भीगेंगे आप

यह भी पढ़ें : Noida Weather Today: नोएडा में कब होगी मॉनसून वाली बारिश? IMD ने जारी किया बड़ा अपडेट, इस दिन बरसेंगे बदरा

Read More
{}{}